सलमान खान के शो में अब कंटेस्टेंट्स को अपनी गलती का एहसास होता नजर आ रहा है. बिग बॉस और सलमान खान द्वारा कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने के बाद अब उन्हें भी समझ में आ गया है कि किस तरह से टास्क के दौरान वे फिजिकल हुए और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. वहीं नए टास्क में कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव तो देखने को मिली मगर कोई भी इस दौरान फिजिकल नहीं हुआ.
कैप्टेंसी की दौड़ में ये तीन दावेदार- नए टास्क के जरिए घर में नए कैप्टन का चयन करना था. इस लिस्ट में निशांत, जय और प्रतीक सहजपाल अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे और तेजस्वी संचालक बनीं. मगर टास्क में पहले ही रोड़ा डाल दिया गया और उसे पूरा नहीं किया जा सका.
जय को हुआ प्रतीक पर शक- दरअसल टास्क में मिले इक्विपमेंट्स में से कुछ गायब हो गया था. जय को शक हुआ था कि उनके इक्विपमेंट्स में लगने वाली एक कील कम है और इसे किसी ने छिपाया है. जय को सीधा प्रतीक सहजपाल पर शक हुआ. मगर प्रतीक अपना बचाव करते नजर आए.
तेजस्वी की हुई जय से बहस- कील पूरी ना हो पाने की वजह से जय ने गिवअप कर दिया और उन्होंने टास्क करने से मना कर दिया. ऐसे में उनकी संचालक तेजस्वी संग बहसबाजी देखने को मिली.
माइशा ने कर दिया खुलासा- मगर इससे पहले कि बात आगे बढ़ती माइशा बीच में आईं और उन्होंने खुलासा कर दिया कि प्रतीक ने कील चुराई है. बाद में प्रतीक ने खुद इस बात को कुबूल किया. इसके बाद जय-प्रतीक ने टास्क छोड़ दिया.
प्रतीक से भिड़ीं तेजस्वी- चोरी वाली बात जान तेजस्वी, प्रतीक से भी बुरी तरह से गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा कि प्रतीक ने चीटिंग की और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे. मगर प्रतीक अपनी सफाई देते गए.
फंस गई थीं माइशा- माइशा को पता था कि प्रतीक ने कील चुराई है और वे ये बात जय के सामने और सबके सामने कहना नहीं चाहती थीं. मगर जब माइशा को लगा कि मामला आगे बढ़ रहा है और ऐसा लग नहीं रहा है कि टास्क हो पाएगा तो ऐसे में उन्होंने बात को डिस्क्लोज करना ही सही समझा कि सच्चाई क्या है.
जय-प्रतीक के बीच हुई सुलह- बाद में जब जय को पता चला कि ऐसा क्यों किया गया और निशांत को कैप्टन बनाना इसके पीछे का मकसद था तो ऐसे में जय भानुशाली ने प्रतीक को गले लगाया और माफी मांगी.
निशांत भट्ट बने नए कैप्टन- निशांत भट्ट घर के नए कैप्टन बने और उन्होंने इस दौरान सबसे पहले बिगबॉस के सामने माफी मांगी. वे उमर, करण, प्रतीक और ईशान संग कैमरे के सामने खड़े हुए और सभी कंटेस्टेंट्स ने बिगबॉस से माफी मांगी. साथ ही रिक्वेस्ट की कि बिगबॉस स्टोर रूम से सभी को एक अच्छा सा सरप्राइज दें.