बिगबॉस ओटीटी का पहला सीजन अब खत्म हो चुका है और शो को उसका पहला विनर मिल गया है. दिव्या अग्रवाल ने बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी जीती. इस दौरान उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी ने उन्हें चीयर किया और कॉन्ग्रेचुलेट किया. शो के अंत में तीन कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में बरकरार रहे और टॉप 3 में पहुंचे. इसमें शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल शामिल थे. फर्स्ट रनरअप रहे निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी शो में तीसरे नंबर पर रहीं. प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में जाने का विकल्प चुनते हुए खुद को बिगबॉस ओटीटी के विनर की रेस से बाहर कर दिया. वहीं राकेश बापत चौथे नंबर पर रहे.
फाइनल राउंड में पहुंचे थे 5 कंटेस्टेंट्स
फिनाले राउंड में पहुंचे कंटेस्टेंट्स ने काफी मेहनत की. सभी कंटेस्टेंट्स ने इस दौरान फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश की. कई सारे फैंस ने नेहा भसीन को शो के दौरान सबसे एंटरटेनिंग कहा. मगर अफसोस इस बात का रहा कि वे शो में फिनाले राउंड के ठीक पहले बाहर हो गईं. शो में फिनाले राउंड में राकेश बापत, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट नजर आए. घरवालों ने शो के दौरान कुल 42 दिन बिताए.
Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल ने लिया 25 लाख से भरा सूटकेस, क्या बनेंगे 'BB15' के कंटेस्टेंट?
प्रतीक सहजपाल बने बिगबॉस 15 का हिस्सा
प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अपने आप को बिग बॉस ओटीटी के विनर की रेस से बाहर कर लिया और सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने का विकल्प चुना. इसी के साथ वे सलमान खान के शो बिगबॉस 15 के कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट बन गए. वे अब बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे और उन्होंने ये फैसला लेकर अपने आप को एक और अवसर दिया है. बता दें कि अपने गुस्से की वजह से वे शो में जाने गए. मगर उनका एक बचकाना स्वभाव भी शो के दौरान देखने को मिला. शो में रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने शिरकत की और सभी को एंटरटेन किया. वहीं नेहा भसीन ने खूबसूरत परफॉर्मेंस दी.
Biggboss OTT: कंटेस्टेंट्स का धमाल, निशांत संग मूस ने किया धमाकेदार डांस
कुछ खट्टी तो कुछ मीठी यादें
बिगबॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया जिन्हें मिक्स्ड व्यूज मिले. जहां एक तरफ कुछ लोगों को वे शो में काफी एनर्जेटिक नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर उन्हें कंटेस्टेंट्स को लेकर बायस्ड होने की वजह से ट्रोल का सामना भी करना पड़ा. शो में कई सारे खूबसूरत मोमेंट्स रहे तो कुछ कड़वी यादें भी रहीं जिसे सभी भुलाना चाहेंगे. शो में प्रतीक और जीशान के बीच में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी. इसी के बाद जीशान को अनुशासन तोड़ने के जुर्म में बिग बॉस ओटीटी से बाहर जाना पड़ा था. शो में दो जोड़ियां भी ऐसी रहीं जिनकी खूबसूरत बॉन्डिंग ने सभी का दिल जीत लिया. शमिता शेट्टी और राकेश बापत की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया वहीं निशांत भट्ट और मूस जट्टाना की क्यूट बॉन्डिंग पर भी सभी फिदा नजर आए.
aajtak.in