बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल के सितारे बुलंदियों पर हैं. कई रियलिटी शोज जीतने के बाद दिव्या ने बिग बॉस ओटीटी को भी जीता. करियर के पीक पर खड़ी दिव्या अग्रवाल को एक और बड़ा मौका मिला है. खबरें हैं कि दिव्या को बाहुबली फेम एक्टर प्रभास संग फिल्म ऑफर हुई है.
प्रभास की फिल्म में काम करेंगी दिव्या अग्रवाल?
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, दिव्या को बाहुबली के एक्टर प्रभास की फिल्म Salaar में अहम रोल ऑफर हुआ है. दिव्या के नाम को लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है. लेकिन जैसे ही ये खबर सामने आई दिव्या के फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर देखने को मिल रही है. अगर दिव्या को लेकर ये खबर सच साबित होती है तो ये दिव्या अग्रवाल के लिए बड़ा मौका होगा. प्रभास संग फिल्म करना दिव्या के लिए गेम चेंजर साबित होगा.
कौन है सलमान की 'मामी'? जिसका दिमाग खराब होने की दबंग खान ने की शिकायत
बात करें इस फिल्म की तो, Salaar में प्रभास संग श्रुति हसन लीड रोल में हैं. पिछले दिनों फिल्म की कास्ट को जगपति बाबू ने ज्वॉइन किया है. मूवी में वे Rajamanaar का रोल प्ले करेंगे. फिल्म से जगपति का लुक रिलीज हो चुका है. इसको दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.
द कपिल शर्मा शो में नेहा कक्कड़, कृष्णा अभिषेक संग 'कांटा लगा' गाने पर किया डांस
दूसरी तरफ, दिव्या अग्रवाल बीबी ओटीटी जीतने के बाद करियर में कितना ग्रोथ करती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. फैंस को अभी दिव्या के सलमान खान के शो बीबी 15 में जाने को लेकर संशय है. खुद दिव्या की इच्छा है कि वो सलमान खान के शो में काम करें. दिव्या ने कहा था अगर उन्हें बीबी 15 में एंट्री करने का ऑफर दिया जाता है तो वे इसे जरूर करना चाहेंगी.
aajtak.in