बिग बॉस ओटीटी में नजर आएंगी निक्की तंबोली, मचेगा धमाल

निक्की को कलर्स पर आ रहे शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया. लेकिन शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी कमजोर रही. शो की शुरुआत में ही वो स्टंट अबॉर्ट करने की वजह से वो बाहर हो गई थीं. इसके बाद उन्हें एक और चांस दिया गया. लेकिन दूसरी बार भी निक्की की परफॉर्मेंस कमजोर ही रही.

Advertisement
निक्की तंबोली निक्की तंबोली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST
  • करण जौहर कर रहे शो को होस्ट
  • निक्की तंबोली आएंगी शो में नजर
  • घरवालों के साथ करेंगी मस्ती

बिग बॉस 14 में फैंस को एंटरटेन करने वाली निक्की तंबोली के अब एक बार फिर बिग बॉस के घर में नजर आने की खबरें हैं. शो में उनकी एंट्री काफी स्पेशल होने वाली हैं. वो संडे का वार में करण जौहर के साथ नजर आने वाली हैं. निक्की को घरवालों के साथ टास्क करते हुए भी देखा जाएगा.

बिग बॉस 14 में मचाया था तहलका
बता दें कि बिग बॉस 14 में निक्की की जर्नी की बात करें तो वो पहले बीच में ही आउट हो गई थीं. फिर उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में निक्की तंबोली काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के तौर पर उभरीं. वो शो की सेकंड रनर अप रहीं. इस सीजन में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने विनर की ट्रॉफी जीती थी. रुबीना दिलैक संग निक्की की अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली.

Advertisement


व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट में मौनी रॉय का गॉर्जियस अवतार, फोटोज वायरल


स्वरा भास्कर- सोनम कपूर की न्यू ब्राइड रिया कपूर संग पार्टी, फोटोज वायरल
 

खतरों के खिलाड़ी में आईं नजर
निक्की को कलर्स पर आ रहे शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया. लेकिन शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी कमजोर रही. शो की शुरुआत में ही वो स्टंट अबॉर्ट करने की वजह से वो बाहर हो गई थीं. इसके बाद उन्हें एक और चांस दिया गया. लेकिन दूसरी बार भी निक्की की परफॉर्मेंस कमजोर ही रही.

बिग बॉस ओटीटी की बात करें तो शो में एक्ट्रेस निया शर्मा ने एंट्री ली है. निया वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में गई हैं. शो को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 24/7 लाइव वूट एप पर आ रहा है.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement