बिगबॉस ओटीटी का फिनाले राउंड चल रहा है और कुछ ही देर में शो के पहले सीजन के विनर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर शो में किसे बिगबॉस ओटीटी का खिताब मिलेगा. सभी अपने फेवरेट स्टार्स को सपोर्ट कर रहे हैं. शो में पुराने कंटेस्टेंट्स भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे भी इस शो के फिनाले का हिस्सा होंगे. कंटेस्टेंट्स भी फिनाले वाले दिन फैंस का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे. वूट पर इसके कुछ वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं.
अपने एक्स कनेक्शन संग डांस करेंगे निशांत
कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ निशांत भट्ट अपने पूर्व कनेक्शन मूस जट्टाना संग परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल भी दिव्या अग्रवाल संग शानदार डांस करते नजर आएंगे. कंटेस्टेंट के डांस के कई सारे वीडियोज वूट ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस ओटीटी के फिनाले में कितना धमाल मचने वाला है.
कंटेस्टेंट्स ने दिखाया एक्टिंग का हुनर
इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कंटेस्टेंट फैंस को एंटरटेन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते नजर आ रहे थे. निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल एक्टिंग करते नजर आ रहे थे. इस दौरान हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह भी परफॉर्मेंस का आनंद लेते नजर आए थे. शो में टीवी जगत से कई सारे सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत से पत्नी जनेलिया देशमुख संग रितेश देशमुख नजर आएंगे.
अब शुरू होगा बिगबॉस 15
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के खत्म होने के बाद फैंस बिग बॉस 15 का भी इंतजार कर रहे हैं. बिगबॉस 15 में एक बार फिर से फैंस सलमान खान को होस्ट की भूमिका में देखेंगे. शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल होंगी इसका खुलासा भी धीरे-धीरे होना शुरू हो चुका है.
aajtak.in