Bigg Boss OTT 2 का फिनाले आज, फाइनलिस्ट कौन, प्राइज मनी कितनी? कब-कहां देखें शो, जानें सब कुछ

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अंतिम पड़ाव पर है. 8 हफ्तों का ये खूबसूरत सफर अब खत्म होने को है. सलमान खान के शो ने फैंस को इस बार काफी एंटरटेनमेंट दिया. फिनाले कौन जीतेगा, बिग बॉस फैंस के जहन में बस यही सवाल है. तो फिनाले शुरू हो, इससे पहले आपको सारी जानकारी दे देते हैं.

Advertisement
बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका बिग बॉस फैंस को बेसब्री से इंतजार था. 14 अगस्त यानी आज सलमान खान के शो 'बीबी ओटीटी सीजन 2' का ग्रैंड फिनाले है. बिग बॉस तो सालों से फैंस का फेवरेट रहा है, शो को टीआरपी भी जमकर मिली. फिर मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत की, इसे करण जौहर ने होस्ट किया. ओटीटी का तड़का रियलिटी शो में खूब मचा, लेकिन बात नहीं बनी. पहला ओटीटी सीजन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और थोड़ा ठंडा रहा. फिर मेकर्स ने दांव खेला और बिग बॉस ओटीटी 2 का होस्ट सलमान खान को बनाया.

Advertisement

बीबी ओटीटी 2 का फिनाले आज

सलमान खान का जादू चला और शो सुपरहिट हुआ. शो की सक्सेस में सलमान का जितना रोल है, उतना ही कास्टिंग डायरेक्टर, मेकर्स और कंटेस्टेंट्स का. लंबे समय बाद बिग बॉस शो हिट हुआ है. 8 हफ्ते चली ये जर्नी धमाकेदार रही. इस बार पूजा भट्ट की मानवता, अभिषेक का पावरफुल गेम, मनीषा रानी के लटके-झटके, एल्विश की पंचलाइन और बेबिका धुर्वे का शोर-शराबा बीबी हाउस को छप्परछाड़ टीआरपी दे गया.

8 हफ्तों का ये खूबसूरत सफर अब खत्म होने को है. फिनाले कौन जीतेगा, बीबी फैंस के जहन में बस यही सवाल है, तो देर क्यों करनी. बिग बॉस फिनाले शुरू हो, इससे पहले आपको सारी जानकारी दे देते हैं.

कब और कहां देखें फिनाले?
14 अगस्त की रात 9 बजे से फिनाले स्ट्रीम होगा. पूरे एपिसोड को आप जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा पर बीबी फिनाले आप फ्री में देख पाएंगे.

Advertisement

कौन हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट?
बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले में पूजा भट्ट, एल्विश यादव, मनीषा रानी, अभिषेक यादव, बेबिका धुर्वे ने एंट्री पाई है. इन पाचों में से कोई एक ट्रॉफी जीतेगा. पाचों में एल्विश यादव वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी हैं. विनर बनने की रेस में वो भी शामिल हैं. वाइल्ड कार्ड होकर अगर वो शो जीते तो इतिहास रचेंगे.

कितनी है प्राइज मनी?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने वाले को 25 लाख कैश प्राइज मिलेगा. इसके साथ बीबी ओटीटी की चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी. 

कौन बनेगा गेस्ट?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीबी फिनाले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म जवान को प्रमोट करने पहुंचेंगे. अगर ये न्यूज सही है तो फैंस को सलमान और शाहरुख को स्क्रीन पर साथ देखने का मौका मिलेगा. जवान इसी साल 7 सितंबर को रिलीज होगी. आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे भी फिनाले को अपनी मौजूदगी से खास बनाएंगे. ये दोनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को प्रमोट करने पहुंचेंगे.

किसके विनर बनने के चांस?
सोशल मीडिया पर सामने आए वोटिंग ट्रेंड्स में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. दोनों में से कोई भी शो का विनर बन सकता है. यूट्यूब कम्यूनिटी से उन्हें जमकर वोट्स मिल रहे हैं. दोनों का फैनडम तगड़ा है. 

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी ग्रैंड फिनाले की सारी जानकारी तो आपने ले ली, अब फिनाले देखना मिस मत करिएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement