Bigg boss 17: ईशा-अभिषेक के बीच हुई तू-तू-मैं-मैं, सलमान बोले- ये क्या बोल रहे हो?

Bigg Boss 17: सलमान खान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' का आगाज हो चुका है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. घर की तस्वीरें तो आप पहले से ही देख चुके हैं. कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं. बस इंतजार है तो इसके पहले एपिसोड का. पर ग्रैंड प्रीमियर की पढ़ें अपडेट्स...

Advertisement
ईशा माल्विया, सलमान खान, अभिषेक कुमार ईशा माल्विया, सलमान खान, अभिषेक कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

Bigg Boss 17: नमस्ते, आदाब, सत श्री अकाल, केम छो मजा मा... 'बिग बॉस 17' के शो में आप सभी का स्वागत है. 

सलमान की आवाज में ये लाइन सुनने के लिए हर कोई बेताब हो रहा था. इंतजार खत्म हुआ और भाईजान कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' लेकर आ चुके हैं. कंटेस्टेंट्स ने एक-एक करके सो में एंट्री ली. लिस्ट में मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, जिग्नो वोहरा, फिरोजा खान, सना रईस खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, नावेद सोल, सोनिया बंसल और सनी आर्या शामिल रहे. 

Advertisement

इस बार का सीजन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि शो की थीम से लेकर टास्क तक, सबकुछ अलग और नया होगा. इस बार कंटेस्टेंट्स को सिर्फ दिमाग से स्ट्रैटेजी बनाकर नहीं, बल्कि दिल, दिमाग और दम के साथ गेम खेलना होगा. इस बार का सीजन कंटेस्टेंट्स के लिए 'आग का दरिया' होने वाला है. और फैन्स ये सब देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे हैं.

ईशा माल्विया और अभिषेक ने दमदार डांस कर ली एंट्री
सलमान के शो पर दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने डांस परफॉर्मेंस देकर एंट्री ली. बता दें कि दोनों पहले रिलेसनशिप में थे, लेकिन इनका ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने सलमान के सामने एक-दूसरे की पोल खोली. अभिषेक ने कहा- ईशा ने उनके मुंह पर नाखून मारे हैं. ईसा ने एक्टर पर अलग आरोप लगाए. सबकुछ सुनकर सलमान काफी अजीब महसूस कर रहे थे. 

Advertisement

रिंकू धवन को छोड़ने आईं उनकी मां
सलमान ने रिंकू का स्वागत यह कहकर किया कि ये कंटेस्टेंट काफी वीक हैं. इतनी वीक कि इनकी मां इन्हें यहां तक छोड़ने आई हैं. रिंकू की मम्मी ने कहा कि जबसे ये शो शुरू हुआ है, तबसे वो इस सो को देख रही हैं. सलमान की वो बहुत बड़ी फैन हैं. 

बिग बॉस ने रिंकू को इसलिए शो के लिए चुना क्योंकि वो बॉस लेडी हैं. बेधड़क हैं. रिंकू ने इसपर कहा जो करना है करो. बस अपने मम्मी पापा को दुखी मत करो. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. जो बोलेंगे हम सीधा जवाब देंगे. 

रिंकू के साथ अरुण श्रीकांत महाशेट्टी की एंट्री हुई. अरुण यूट्यूब पर गेम खेलते हैं, खिलाते भी हैं और कॉमेंट्री भी करते हैं. सोशल मीडिया पर अरुण का काफी नाम है. रिंकू ने बताया कि अरुण और मेरी जमेगी. हम दोनों एक-दूसरे को समझाएंगे. 

सोनिया बंसल की लास्ट मोमेंट पर हुई एंट्री
सोनिया, सलमान के शो पर अपना सूटकेस लेकर, नंग पैर आईं. बताया कि वो शो में मिंगल होने आई हैं. अभी वो सिंगल हैं, पर रिलेशनशिप में आने में वो समय नहीं लगाएंगी. उन्हें यूरोप घूमना पसंद है. 

सोनिया बंसल के साथ फिरोजा खान की एंट्री हुई. पूर्व कंटेस्टेंट जैद हदीद की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. इन्हें लोग प्यार से 'खानजादी' बुलाते हैं.

Advertisement

सनी आर्या उर्फ तहलका भाई की हुई एंट्री
सनी आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फनी और मजेदार वीडियोज बनाकर यह काफी पॉपुलर हुए हैं. प्रैंक वीडियोज ये ज्यादा बनाते हैं. स्टेज पर सनी ने आते ही धमाका कर दिया. उन्होंने अपना इंट्रो खुद दिया. सोनिया के साथ सनी ने डांस भी किया. वो भी सनी देओल स्टाइल में...

अंकिता-विक्की की रोमांटिक परफॉर्मेंस ने जीता दिल
बिग बॉस में अंकिता और विक्की की एंट्री हो चुकी है. दोनों ने कई सॉन्ग्स पर परफॉर्मेंस दी. काफी रोमांटिक अंदाज में दोनों नजर आए. सलमान ने भी दोनों का स्वागत काफी रिस्पेक्ट के साथ किया. 

विक्की जैन, सलमान के शो में आना चाहते थे. पर अंकिता इस बात के खिलाफ थीं. हालांकि, विक्की ने अंकिता को मनाया और 
अंकिता मुझे घूरती है. उसके थोड़े नखरे हैं. जब विक्की दोस्तों के साथ बैठे होते हैं तो अंकिता को उसी टाइम अटेंशन चाहिए होती है. विक्की ने कहा कि मैं अंकिता को कहता हूं कि मैं तुम्हें अटेंशन दूंगा, बस मुझे टेंशन मत दो. 

सलमान ने विक्की और अंकिता से कुछ सवाल किए. अंकिता ने बताया कि विक्की लोगों के साथ बहुत जल्दी दोस्ती कर लेते हैं, इस बात से वो परेशान हैं. थोड़ा समय लेना चाहिए लोगों को जानने-पहचानने के लिए, ऐसा अंकिता की विक्की को सलाह है. 

Advertisement

विक्की ने अंकिता की पोल खोलते हुए कहा- अंकिता किसी भी बात पर गुस्सा हो सकती है. अंकिता ने बताया कि विक्की बहुत डिप्लोमैटिक पर्सन हैं. विक्की बिजनेसमैन हैं तो लोगों को बहुत जल्दी अपनी बातों में ले आते हैं. अंकिता ने विक्की की तारीफ की. अंकिता को अच्छा खाना बनाना नहीं आता है. विक्की का कहना है कि शायद, अंकिता बिग बॉस हाउस में अच्छा खाना बनाना सीखकर घर से बाहर आएं. 

सलमान ने बताया कि अंकिता को लेकर खबर आई कि वो 200 आउटफिट्स घर के अंदर लेकर आईं हैं. इसपर अंकिता ने कहा कि हां, लेकिन वो तो हर कोई लेकर आया होगा. मैं सुबह 9 से 2 बजे तक सुंदर कपड़े पहनूंगी. फिर 2 बजे के बाद ट्रैकपैंट्स में आ जाऊंगी. फिर रात में नाइटसूट पहन लूंगी. मैं अपना फैशन गेम ऑन रकना चाहती हूं. लोग इतने सालों बाद अंकिता को टीवी स्क्रीन पर देखेंगे तो मैं सुंदर दिखना चाहती हूं. 

सलमान ने अंकिता-विक्की से लिए 7 वचन
अंकिता ने वचन लेते हुए कहा- विक्की की जगह मैं नॉमिनेट हो जाऊंगी. रोज आउटफिट तुम मेरे कपड़े प्रेस करोगे. मेरे हिस्से की ड्यूटी तुम करोगे. मैं अगर कोई गलती करूं तो मेरे हिस्से की डांट तूम खाओगे. और अगर तुम कोई गलती करो तो उसकी डांट तुम खाओगे. अगर मैं सोती हुई पकड़ी गई तो तुम कहोगे कि तुम सो रहे थे. 

Advertisement

विक्की फेरों में आगे आए. विक्की ने वचन लिया कि सारे दिन जब तुम आराम करके थक जाओगी तो मैं तुम्हारे पैर दबाऊंगा. घर की किसी भी कुर्सी पर तुम नहीं बैठोगी, क्योंकि मैं तुम्हें सिर पर बैठाऊंगा. 

सना का सलमान ने दिया छोटा सा इंट्रो
क्रिमिनल लॉयर कहकर सना को सलमान ने इंट्रोड्यूस कराया. इससे ज्यादा तो उन्होंने कुछ नहीं कहा, इसी के साथ जिग्ना वोरा की एंट्री करवा दी. जिग्ना एक समय में जर्नलिस्ट (क्राइम रिपोर्टर) हुआ करती थीं. पर फिर बाद में यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गईं और न्यूज इन्हीं पर बनने लगीं. 

सलमान ने जिग्ना और सना को मिलवाया. जिग्ना ने बताया कि वो दो कारण की वजह से बिग बॉस में आई हैं. मुंबई में जब भी कुछ क्राइम होता था तो उन्हें सबसे पहले पता चलता था. 14 साल बाद जिग्ना लोगों को यहां ये बताने आई हैं कि आज भी उनमें ताकत है. दूसरा कारण है जिग्ना का बेटा, जिसके लिए वो यहां आई हैं. वो यहां रोने नहीं, बल्कि रुलाने आई हैं. 

जिग्ना पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा- मैं 9 महीने जेल में थी. जब बाहर आईं तो उनका दूसरा जन्म हुआ. सना और जिग्ना दोनों ही काफी स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. जिग्ना और सना में से कोई कैप्टन चुना गया. दोनों के बीच दंगल हुआ. इसमें सलमान ने कहा कि दोनों के बीच टाय हुआ औऱ दोनों में से एक भी कैप्टन नहीं बना है. 

Advertisement

UK 15 राइडर 'बाबू भइया' की शो में एंट्री
अनुराग डोभाल को फैन्स 'बाबू भइया' के नाम से जानते हैं. अनुराग देहरादून के रहने वाले हैं. इनके सोशल मीडिया पर 12 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अनुराग का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बाइक राइडिंग के बहुत शौकीन हैं. शुरुआत में लोग उनपर हंसा करते थे. कहते थे कि ये पागल है जो बाइक पर कैमरा लगाकर घूमता रहता है. पर बाद में जब अनुराग पॉपुलर हुए तो वही लोग उनकी तारीफ करने लगे. स्टेज पर आते हीसलमान ने अनुराग को 'बाबू भइया' से 'बाबूजान' बना दिया. उनका थोड़ा मजाक उड़ाया, लेकिन खराब ढंग से नहीं. बल्कि हेल्दी वे में. 

अनुराग ने सलमान खान के साथ घर के अंदर जाने से पहले एक आखिरी व्लॉग बनाया जो उन्होंने अपने फैन्स को डेडिकेट किया. अनुराग, पहली बार सलमान से मिले. वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर वो घर के अंदर अपनी यूट्यूब और सोशल मीडिया कम्यूनिटी को कैसे प्राउड फील कराते हैं.  

पर्शियन-इटैलियन एक्टर नावेद के जोक पर हंसे सलमान
एक्टर नावेद सोल की स्टेज पर एंट्री हो चुकी है. अपने मजाकिया अंदाज से इन्होंने सलमान के अलावा ऐश्वर्या और नील का भी दिल जीता. नावेद ने बताया कि वो हाफ पर्शियन हैं और हाफ इटैलियन. इन्हें बहुत कम शब्द हिंदी में आते हैं. सलमान ने प्रैक्टिस कराई पर वो भी काफी फनी रही. नावेद फनी वीडियोज बनाते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते.

Advertisement

कौन हैं नावेद सोल?
नावेद का जन्म रोम में हुआ था, पर वो लंदन में रहते हैं. नावेद सोल खुद को बायसेक्शुअल बताते हैं. इनके पास फारमेसी में मास्टर डिग्री है जो कि इन्होंने लंदन कॉलेज से ली है. 29 साल के नावेद टीवी शो 'रिच किड्स गो स्किंट', 'बीबीसी ईटिंग विद माय एक्स सीजन 2', 'आईटीवी जज रिंडर सीजन 7' और पर्शियन टीवी चैनल 'मैनोटो' में नजर आ चुके हैं. 

ऐश्वर्या शर्मा ने की 'झुमका' सॉन्ग पर डांस कर एंट्री
टीवी की पॉपुलर 'बहू' ऐश्वर्या शर्मा की दमदार एंट्री पर फैन्स एक्साइटेड नजर आए. नील ने इनका साथ दिया. व्हाइट ट्विनिंग आउटफिट में दोनों ने फैन्स का दिल जीता. सलमान भी काफी इंप्रेस हुए. 

बता दें कि ऐश्वर्या और नील की शादी को दो साल होने वाले हैं. वनील का कहना है कि शादी को कितने भी साल हो जाए, एनर्जी बरकरार रहनी चाहिए. सलमान ने इसपर जोक मारकर सबकी बोलती बंद कर दी. उन्होंने कहा- शादीशुदा कपल, 200 कैमरा घर में कैसे रहोगे?

बिग बॉस ने नील और ऐश्वर्या को मुंहफट बताया. इस बेसिस पर दोनों को उन्होंने खेल के लिए चुना है.

स्टैंडअप कॉमेडी करके मुनव्वर ने बांधा समा
ब्लू कोट सूट में मुनव्वर ने एंट्री मारी. स्टैंडअप कॉमेडी करके हर किसी को गुदगुदाया, खासकर सलमान खान को. कॉमेडियन ने बताया कि बीते साल उन्हें बिग बॉस के मेकर्स ने शो के लिए कॉल की थी. कॉमेडियन को लगा था कि मेकर्स उन्हें शो होस्ट करने के लिए बुला रहे हैं. मुनव्वर ने मेकर्स से 36 करोड़ रुपये होस्टिंग के लिए मांगे थे. पर बाद में मेकर्स ने खिल्ली उड़ाते हुए उनसे कहा कि उन्हें कंटेस्टेंट के तौर पर शो में बुला रहे हैं, न की होस्टिंग के लिए. उन जैसे 36 लोग उनके पास आते हैं. होस्ट सलमान खान ही शो को करेंगे. 

सलमान से मिलकर मुनव्वर काफी खुश हुए. वैसे सलमान जब मुनव्वर को स्टेज से घर के अंदर जाने के लिए अलविदा कह रहे थे तो उन्होंने कॉमेडियन को 'विनर' बता दिया था.

पहली कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा की एंट्री
'सामे' पर मन्नारा ने डांस परफॉर्मेंस देकर स्टेज पर धमाकेदार एंट्री की. लाल साड़ी में बला की खूबसूरत दिखीं. इनकी अदाओं पर फैन्स दिल हार रहे हैं. 

सलमान ने प्रियंका, परिणीति चोपड़ा के साथ प्रेम चोपड़ा का नाम लेते हुए मन्नारा चोपड़ा का स्वागत किया. शो में मन्नारा की Kiss कॉन्ट्रोवर्सी पर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें एक डायरेक्टर ने किस कर दिया था, जो उन्हें खराब लगा था. ऐसे में वो मीडिया से जब रूबरू हुईं तो मुंबई आईं और चीजों को क्लियर किया. 

बिग बॉस ने मन्नारा को किन कैटेगरीज के बेसिस पर चुना है, इसके बारे में भी बात हुई. नखरे वाली, कन्फ्यूज, चोपड़ा फैमिली से ताल्लुक रखने वाली मन्नारा को इन्हीं कैटेगरीज पर बिग बॉस ने चुना है. मन्नारा ने बताया कि उनके थोड़े नखरों को बिग बॉस ने झेला है. उन्हें मैनिक्योर करवाना पसंद है. ऐसे में घर के अंदर उन्होंने नेल एक्स्टेंशन की डिमांड की. पर मन्नारा को ऐसी कोई लग्जूरी नहीं मिलने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने लिए तीनों घर में से मकान नंबर 1 'दिल' चुना है.

सलमान ने दी परफॉर्मेंस- फर्स्ट डे-फर्स्ट शो
रेड कोट सूट में टशन के साथ सलमान ने एंट्री ले ली है. 'बैंग बैंग', 'बिग बॉस' के थीम सॉन्ग, 'चोरी-चोरी' जैसे सॉन्ग्स पर सलमान ने दमदार परफॉर्मेंस दी है. घर के अंदर पहले सलमान खान ने एंट्री ली और मुहूर्त किया. 

बिग बॉस में होंगे 3 घर
पहले मकान नंबर 1 की थीम 'दिल' है. इस घर में प्यार की हवाएं चलेंगी, प्यार का मौसम रहेगा, दिल से इस घर में खेला जाएगा. मकान नंबर 2 में 'दिमाग' थीम रखा गया है. इसमें सबसे होशियार कंटेस्टेंट्स रहेंगे. यहां कदम-कदम पर बिग बॉस की गाइडेंस कंटेस्टेंट्स को मिलती रहेगी. तीसरे नंबर घर में थीम होगी 'दम'. इस घर की ईंट-ईंट में कॉन्फिडेंट घुला है. यह घर खुद तय करेगा कि कौन सा रास्ता किसे चुनना है. यहां रहने वाले कंटेस्टेंट्स खुद चीजों को तय करेंगे. इन तीनों घरों में किसका गेम बिगड़ता है, किसका संवरता है. देखना दिलचस्प होने वाला है. एक रूम अर्काइव नाम से है, जिसमें हर चीज कंटेस्टेंट्स को मिलेगी. 

मुनव्वर की दमदार एंट्री
कलर्स चैनल ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की एंट्री का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें सलमान काफी मस्तीभरे अंदाज में उनका स्वागत करते नजर आए. सलमान ने मुनव्वर से कहा- अब तक करते आए हो स्टैंडअप. वीकेंड पर जब मैं आऊं तो करना शटअप. सलमान के इस डायलॉग पर फैन्स की हंसी नहीं रुक रही है. 

एक के बाद एक प्रोमो आ रहे सामने
कलर्स चैनल सोशल मीडिया पर एक के बाद एक प्रोमो रिलीज कर रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की एंट्री धमाकेदार तरह से होती नजर आ रही है. पर अफसोस सिर्फ एक बात का है, वो ये कि किसी का चेहरा रिवील अबतक बिग बॉस के मेकर्स ने नहीं किया है. पता तो रात 9 बजे लगेगा, जब कंटेस्टेंट्स के फेस के साथ उनकी गेम शो के लिए स्ट्रैटेजी सलमान रिवील करते नजर आएंगे. 

इस बार जो कंटेस्टेंट्स शो में आने वाले हैं वो हैं- मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, जिग्नो वोहरा, फिरोजा खान, सना रईस खान, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, नावेद सोल, सोनिया बंसल और सनी आर्या. हालांकि, इनमें कुछ और नाम भी एड हो सकते हैं, पर वो तो शो के टेलीकास्ट होने पर कन्फर्म होगा.

अभी तक के प्रोमोज में, ईशा माल्विया, अभिषेक कुमार के बीच कैटफाइट होती दिखी. जिसे सलमान सुल्टाते नजर आए. हालांकि, उन्हें दोनों की लड़ाई देखकर और सुनकर एक बार को उन्हें झटका भी लगा, पर फैन्स के लिए यह काफी मसालेदार रहा. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, रोमांटिक डांस करते नजर आए. जिग्ना वोहरा की एंट्री धांसू दिखी. मुनव्वर, कव्वाली अंदाज में एंट्री लेते दिखे. 

अब मजा तो तब आएगा, जब कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे आते नजर आएंगे, जिनका चेहरा देखकर शायद कुछ लोगों के पसीने छूट जाएं. 

खास है बिग बॉस हाउस
हर बार की तरह इस बार भी 'बिग बॉस 17' का घर आलीशान होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी उमंग कुमार ने ही डिजाइन किया है. इस बार हाउस का इंटीरियर आपको यूरोप की फीलिंग देगा. हल्के कलर्स, व्हाइट और बेज थीम पर इसे बनाया गया है. कहीं भी कुछ खास गहरे रंगों का इस्तेमाल नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि इस बार घर की थीम मैजिकल है. दिल और दिमाग को ध्यान में रखकर घर को डिजाइन किया गया है.

एंट्री गेट पर सिरेमिक में घोड़े की विशाल मूर्ति बनी हुआ है, जिसके पंख भी लगे हुए हैं. यह शांति का प्रतीक नजर आता है. 

लिविंग एरिया में फ्लावर प्रिंट सोफा सेट बनाकर तैयार किया गया है जो काफी एंटीक नजर आता है. कंफेशन रूम को थोड़ा खतरनाक तरह से डिजाइन किया गया है. ब्लैक सोफा के साथ बैकग्राउंड में शेर और राक्षस की मूर्तियां बनाई गई हैं. इस थीम को देखकर आपको गेम ऑफ थ्रोन्स और हैरी पॉटर की याद आ जाएगी. 

एक रूम कंटेस्टेंट्स के गॉसिप करने के लिए बनाया गया है, जिसमें ग्रीन और रेड कलर के दरवाजे लगे हैं. आर्टिफीशियल फूलों से डेकोरेशन की गई है. दीवार को बेज कलर में पेंट किया गया है. मल्टीकलर सोफा सेट रखा है. यहां कंटेस्टेंट्स बैठकर अपने मन की बात कर सकते हैं, खाना खा सकते हैं, किसी की बुराई करने की जरूरत पड़े तो वो भी बेझिझक कर ही सकते हैं. 

इसी के साथ बिग बॉस ने गेम में थोड़ा बदलाव करते हुए व्हाइट रूम बनाकर तैयार किया है. इसमें कंटेस्टेंट्स अपने बारे में हुई बातों को सुन सकेंगे. पर इसका एक्सेस कुछ ही कंटेस्टेंट्स को मिलेगा. बाकी टास्क पर डिपेंड करता है कि बिग बॉस दो लोगों में लड़ाई करवाने के लिए इस रूम में किसी को भेज दें और दोस्ती, शायद दुश्मनी में बदल जाए. 

इस बार 'बिग बॉस हाउस' में दो तरह के बेडरूम्स बनकर तैयार हुए हैं. एक में तो फ्लोरल टच बेड्स बनाए गए हैं, जिसका बेस व्हाइट में रखा गया है, व्हाइट लाइट्स लगी हैं और एंटीक लैंपशेड्स लगाए गए हैं. दूसरा बेडरूम डार्क और राक्षस थीम पर बेस्ड है. जिसमें ब्रोन्ज बेड्स बनाए गए हैं, बैकग्राउंड में अजीब तरह की मूर्तियां प्लेस की गई हैं. 

वैसे इस बार 'बिग बॉस 17' में एक बड़ी चीज होने वाली है. वो ये कि कहा जा रहा है कि घर के अंदर मोबाइल फोन होने वाले हैं. अब इसका इस्तेमाल कंटेस्टेंट्स को किस तरह और किस नियम के तहत करने को मिलेगा, यह जानकारी अबतक हाथ नहीं लग पाई है. 

बिग बॉस को शुरू हुए हो गए 17 साल
'बिग बॉस' एक कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. यह साल 2006 नवंबर में शुरू हुआ था. उस समय इसके होस्ट अरशद वारसी रहे थे. टीआरपी के मामले में शो ने काफी अच्छी रेटिंग हासिल की थी. तो मेकर्स ने इसे नए सीजन के साथ साल 2007 में वापस लेकर आने का निर्णय लिया. तबसे यह शो रुका नहीं है. पर हां, गौर करने वाली बात थी शो के होस्ट. अमिताभ बच्चन, फराह खान, संजय दत्त से लेकर न जाने कितने सेलेब्स ने इस शो को होस्ट किया, पर पिछले 11 सालों से सलमान खान इस शो के होस्ट हैं. करोड़ों में फीस वसूल रहे हैं. 

लगता है भाईजान सबके फेवरेट होने के साथ 'बिग बॉस' के हर सीजन के लिए फिक्स हो चुके हैं. आखिर इनके चाहने वाले ही इतने हैं...

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement