अंकिता से शादी कर पछता रहे विक्की? सलमान के सामने बताया दुख

15 Oct 2023

Credit: अंकिता लोखंडे इंस्टाग्राम

इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है. शो पर टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हो गई है. 

अंकिता-विक्की की एंट्री

 स्टेज पर पहुंचते ही विक्की ने शो के होस्ट सलमान खान के सामने लाइफ का सबसे बड़ा दुख बयां किया. 

विक्की कहते हैं- जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं घूमने. इनके (अंकिता) के साथ लोग सेल्फी लेने लगते हैं.

मेरा मूड उस वक्त ऑफ हो जाता है, जब लोगों को कोई फोटो लेने वाला नहीं दिखता है, तो मुझसे कहा जाता है कि मैं फोटो खींच दूं.

इसके अलावा अंकिता बताती हैं कि वो शो में विक्की की वजह से आई हैं. अंकिता शो में नहीं आना चाहती थीं. पर विक्की को बिग बॉस में आना था.

 इसलिए विक्की ने मेकर्स का ऑफर्स अपना लिया और दोनों शो पर आ गए. मजाक में अंकिता ने ये भी कहा कि शो में आने के लिए मेरे पति ने मुझे बेच दिया. 

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ सलमान खान भी खूब मस्ती करते दिखे. सुपरस्टार का रिएक्शन बता रहा है कि उन्हें कपल काफी पसंद आया.

अंकिता को टीवी पर पवित्रा रिश्ता शो के लिए जाना जाता है. शो में उनकी और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

 लंबे समय बाद वो टीवी पर लौटीं हैं, देखते हैं कि वो दर्शकों को कितना इंप्रेस करती हैं.