Bigg Boss 16 Written Updates Day 2: टीना ने अब्दू से किया प्यार का इजहार, नॉमिनेशन के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार

रियलिटी शो बिग बॉस 16 के दूसरे ही एपिसोड में एक्ट्रेस टीना दत्ता अपना दिल उन्हें दे बैठी हैं. सोमवार के शो में बहुत कुछ हुआ जिसका अपडेट हम आपको दे रहे हैं. टीना दत्ता ने अपने प्यार का इजहार अब्दू रोजिक से किया. तो वहीं बिग बॉस ने नॉमिनेशन का सारा खेल ही पलट दिया.

Advertisement
अब्दू रोजिक, टीना दत्त, सौन्दर्या शर्मा अब्दू रोजिक, टीना दत्त, सौन्दर्या शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

बिग बॉस 16 को शुरू हुए अभी लगभग तीन ही दिन हुए हैं और कंटेस्टेंट्स के बीच दिक्कतें होने लगी हैं. हर पल किसी ना किसी को दूसरे से बहस करते और चिल्लाते हुए देखा जा रहा है. हालांकि शो में फ्रेशनेस सिर्फ एक खास इंसान लाया है और वो है अब्दू रोजिक.छोटे से प्यारे से अब्दू को बिग बॉस के साथ-साथ घरवाले भी खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, रियलिटी शो के दूसरे ही एपिसोड में एक्ट्रेस टीना दत्ता अपना दिल उन्हें दे बैठी हैं. सोमवार को शो में बहुत कुछ हुआ जिसका अपडेट हम आपको दे रहे हैं. 

Advertisement

टीना को अब्दू से हुआ प्यार 

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में दूसरे ही दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस एपिसोड में बिग बॉस ने गेम के रूल्स पलट दिए तो वहीं किचन ड्यूटी करने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच झड़प देखने को मिली. अब घरवालों को सुबह गाने सुनाकर नहीं उठाया जाएगा, तो इस एपिसोड की शुरुआत सभी के बिग बॉस एंथम गाने से हुई. इसके बाद टीना ने अब्दू रोजिक के साथ मस्ती की.

टीना ने अब्दू से कहा कि वह उन्हें काफी पसंद करती हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अब्दू उन्हें डेट करेंगे और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाएंगे. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स शिव ने भी अब्दू संग मस्ती की. उन्होंने पूछा कि अब्दू को घर की कौन-सी लड़की पसंद है. अर्चना गौतम का नाम सुनने पर अब्दू शरमाते नजर आए.

Advertisement

निम्रत और अर्चना के बीच रसोई में काम को लेकर बहस इस एपिसोड में भी जारी थी. दोनों की बहस के बाद साजिद खान ने निम्रत से बेहतर निर्णय करने को कहा. दूसरी तरफ शालीन, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर संग मस्ती करते नजर आए. उन्होंने सुम्बुल को मजाक में पूल में भी फेंका.

बिग बॉस ने पलटा खेल

इसके बाद शुरू हुई नॉमिनेशन की प्रक्रिया. बिग बॉस ने अपना पत्ता खेलते हुए नॉमिनेशन के रूल्स को पलट दिया. उन्होंने कहा कि कंटेस्टेंट्स को बिना कारण बताए दूसरों को नॉमिनेट करना है. इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी कंटेस्टेंट ये नहीं बोलेगा कि हमें शो में आए 24 घंटे ही हुए हैं तो वह किसी को नॉमिनेट नहीं कर सकते. टीना दत्ता, मान्या सिंह और सौन्दर्या शर्मा ने इसमें भाग लेने से मना कर दिया.

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में शिव, अर्चना, साजिद खान, एमसी स्टैन, गौरी और गौतम को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए. टीना, मान्या और सौन्दर्या को बिग बॉस ने सजा दी और कहा कि अगले आदेश तक वह घर के सभी काम करेंगे. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स को कन्फेशन रूम मे बुलाना शुरू किया और उनके खेल के बारे में बात की.

Advertisement

टीना और मान्या के बीच जुबानी जंग छिड़ी जिसमें मान्या रोती नजर आईं. इस लड़ाई में प्रियंका चहर चौधरी ने मान्या का साथ दिया. एपिसोड के अंत में प्रियंका और गौतम लड़ते नजर आए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement