बिग बॉस 16 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. काफी दिनों से सलमान खान के प्रोमो की चर्चा हो रही थी. और अब शो का पहला प्रोमो सामने आ गया है. सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर होस्ट के अवतार में लौट रहे हैं. बिग बॉस 16 के पहले प्रोमो में सलमान खान जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं. साथ ही इस बार गेम में बड़े बदलाव किए गए हैं.
सामने आया बिग बॉस 16 का प्रोमो
प्रोमो वीडियो की शुरुआत में आप किताब के पन्नों को उड़ते और कुछ एंटीक सामान को रखे देखेंगे. बैकग्राउंड में कोई कहता है- 15 साल से बिग बॉस ने सबका खेल देखा. इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखाएंगे. सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रेविटी उड़ेगी हवा में. घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे.
वीडियो से साफ है कि इस बार बिग बॉस के घर में कुछ अलग होने जा रहा है. ऐसा पहली बार होगा कि कंटेस्टेंट्स के साथ बिग बॉस भी अपने घर के गेम को खेलेंगे. आज तक बिग बॉस को किसी ने नहीं देखा है. ऐसे में देखना होगा कि कैसे बिग बॉस इस गेम को खेलते हैं और गेम के रूल्स क्या होंगे. वीडियो को शेयर करते हुए बिग बॉस 16 की टीम ने कैप्शन में लिखा, 'इन 15 सालों में सबने खेला अपना अपना खेल, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की. देखिए #BiggBoss16 जल्द ही.'
ये स्टार्स हो सकते हैं हिस्सा
बिग बॉस 16 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें तो खबर है कि इस शो में इन्फ्लुएंसर फैसल शेख, जन्नत जुबैर, पूनम पांडे, राजीव सेन, चारु असोपा और सुरभि ज्योति जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इसके अलावा बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की एमपी नुसरत जहां का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. बताया यह भी जा रहा है कि शो का प्रीमियर 8 अक्टूबर को होने वाला है.
aajtak.in