Bigg Boss 16: इमली सीरियल से निकाली गई थीं Sumbul Touqeer, बोलीं- अब सिर्फ Bigg Boss से उम्मीद

टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर ने हाई टीआरपी वाले शो इमली को बीच में छोड़कर बिग बॉस 16 को ज्वाइन किया है. इंडिया टुडे से बातचीत में सुम्बुल ने बताया कि उन्होंने ये डिसीजन क्यों लिया.

Advertisement
सुम्बुल तौकीर सुम्बुल तौकीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

इमली की फेमस एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर बिग बॉस के घर में एंट्री ले चुकी हैं. सुम्बुल घर की सबसे यंग सदस्यों में से एक हैं. एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी घर में सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की मानी जा रही है. सुम्बुल पॉपुलर शो इमली से क्विट कर बिग बॉस में आई हैं. स्टार प्लस के फेमस शो इमली को छोड़कर जाने और बिग बॉस ज्वाइन करने पर सुम्बुल ने इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बात की. देखें क्या कहा...

Advertisement

सुम्बुल की स्ट्रगलफुल जर्नी

सुम्बुल ने करियर में काफी तकलीफें झेली हैं. सुम्बुल ने भी इस नाम को पाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. सुम्बुल ने कहा- आप जब करियर की शुरुआत करते हैं तो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. थाली पर सजा हुआ सब कुछ नहीं मिलता है. ऑडिशन देना पड़ता है, उसके बाद भी कई लंबे प्रॉसिजर होते हैं. उस समय सिर्फ मेरा परिवार मेरे साथ था. हमेशा मेरे पिता ने मेरी हिम्मत बढ़ाई. 

अपने करियर के बारे में और एक रोल में टाइपकास्ट किए जाने के बारे में बात करते हुए सुम्बुल ने कहा कि- स्टीरियोटाइप होने के बारे में बताऊं तो एक टाइम था जब मुझे सिर्फ बहन के रोल किए जाने के लिए कॉल किया जाता था. मुझे ऐसे ही रोल्स के लिए कॉल आते थे. मैं हर जगह बहन हो गई थी. लेकिन इमली सीरियल मेरी लाइफ में चमत्कार की तरह बन कर आया. इसके बाद मैं बिग बॉस में हूं. 

Advertisement

इमली शो क्विट करना आसान नहीं

इमली शो को पीक पर क्विट करना सुम्बुल के लिए आसान नहीं था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'इस शो को क्विट करने का डिसीजन मेरा नहीं था. इस फैसले को इमली शो के मेकर्स ने लिया. और ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि मैंने ये सोचा नहीं था कि मैं इतनी जल्दी इस शो को अलविदा कह दूंगी. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि आगे बढ़ना कितना जरूरी है. मैं कुछ अलग कर सकूं इसके लिए जरूरी था उस शो से बाहर निकलना. बिग बॉस मेरे लिए आगे बढ़ने का जरिया है.'

बिग बॉस का गेम प्लान

बिग बॉस में अपने गेम प्लान के बारे में बताते हुए सुम्बुल ने कहा- मेरा कोई गेम प्लान नहीं है. मैं बस सुम्बुल तौकीर की तरह ही गेम खेलना चाहती हूं. जैसी मैं रियल लाइफ में हूं, वैसे ही रहना चाहती हूं. ज्यादा कुछ खास नहीं करना चाहती मैं. मेरी स्ट्रेंथ मेरे पापा की लिखी हुई कविताएं हैं. जो मैं खाली समय में पढ़ती रहती हूं. जब भी मैं कभी कमजोर फील करती हूं, मैं उन्हें पढ़ती हूं, वो ही मेरी हेल्प करती हैं. मेरी सिर्फ एक निजी कमजोरी है, मुझे बहुत जल्दी भूख लगती है.

Advertisement

अब देखना दिलचस्प होगा कि सुम्बुल कितना आग जा पाती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement