BB16: सलमान खान को बताया पति और बिग बॉस को 'ससुराल', कौन है ये कंटेस्टेंट?

अर्चना गौतम बिग बॉस में फुलऑन गेम खेल रही हैं. अर्चना गौतम ने बिग बॉस में जाने से पहले एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने कभी बिग बॉस को गेम की तरह नहीं देखा है. मैं हमेशा कहती हूं- मैं बिग बॉस जा रही हूं अभी देवरानी, जेठानियों से बात करूंगी...लड़ाई करूंगी. सलमान जी मेरे पति हैं. बिग बॉस मेरा ससुराल.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

बिग बॉस 16 में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन अर्चना गौतम धमाल मचा रही हैं. अर्चना गौतम ने शो में आते ही बज क्रिएट करना शुरू कर दिया है. प्रीमियर के दिन से ही अर्चना का गेम ऑन था. तभी तो उनकी निम्रत कौर अहलूवालिया संग बहसबाजी हुई थी. शो में अर्चना क्या कर रही हैं इसके बारे में आपको रोजाना अपडेट मिल ही रही है. मगर अर्चना गौतम के एक बयान के बारे में आप नहीं जानते होंगे, जहां उन्होंने सलमान खान को अपना पति बता दिया है.

Advertisement

सलमान के लिए अर्चना ने क्या कहा?

जी हां, ये सच है. अर्चना गौतम ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले ई-टाइम्स टीवी से बातचीत में ये बात कही थी. उन्होंने कहा था- मैंने कभी बिग बॉस को गेम की तरह नहीं देखा है. मैं हमेशा कहती हूं- मैं बिग बॉस जा रही हूं अभी देवरानी, जेठानियों से बात करूंगी...लड़ाई करूंगी (मैं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई करूंगी). सलमान जी मेरे पति हैं. बिग बॉस मेरा ससुराल. शो के कंटेस्टेंट्स मेरे sister-in-law और brother-in-law होंगे. सलमान को अपना पति बताने वाली अर्चना गौतम की इस बात पर सलमान खान क्या रिएक्ट करेंगे,  देखना मजेदार होगा.

किसान की बेटी हैं अर्चना
अर्चना बताती हैं उनकी बिग बॉस में एंट्री से परिवार काफी खुश है. घरवालों को तो इस बात पर यकीन ही नहीं था कि उन्हें शो का ऑफर मिला. अर्चना कहती हैं कि वो किसान की बेटी हैं. वे खाना बनाना अच्छे से जानती हैं. अपने काम खुद से करती हैं. उन्हें नहीं लगता कि कोई अपने काम कर छोटा होता है. अर्चना को पूरा भरोसा है कि ऑडियंस उनकी जर्नी को पसंद करेगी और उन्हें रियलिटी शो में दूर तक लेकर जाएगी.

Advertisement

क्यों ट्रोल हो रहीं अर्चना?

बिग बॉस में अर्चना गौतम कितना आगे तक जा पाती हैं, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर इतना जरूर है अर्चना गौतम शो में कंटेंट जमकर देने वाली हैं. अर्चना गौतम फुलऑन गेम खेल रही हैं. अर्चना गौतम ने शो में जाते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होने लगी हैं. अर्चना ने शो में बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक की हाइट का मजाक उड़ाया है, इसलिए एक्ट्रेस को यूजर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं. यूजर्स की डिमांड है कि वीकेंड का वार में सलमान खान अर्चना की क्लास लगाएं. 

आपको बिग बॉस 16 में कैसी लग रही है अर्चना गौतम की जर्नी?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement