Bigg Boss 15 के घर में 'दंगल', घरवालों ने किया वाइल्ड कार्ड की नाक में दम, रश्मि-निशांत के बीच छिड़ी 'जंग'

शो का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया गया है. वीडियो में सभी घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की मुसीबतें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को मिली खाने की लग्जरी चीजों को चुरा कर छिपा देते हैं. घरवालों की इस हरकत से वीआईपी काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
रश्मि देसाई और निशांत भट्ट रश्मि देसाई और निशांत भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • बिग बॉस 15 में वीआईपी और नॉन वीआईपी आपस में भिड़ रहे हैं
  • घरवालों ने छिपाया वाइल्ड कार्ड का सामान
  • निशांत-रश्मि के बीच हुई लड़ाई

बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने से घर में तहलका मचने लगा है. घर पूरी तरह से दो ग्रुप्स में बंट गया है. सभी घरवाले वीआईपी कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर रहे हैं और उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जहां एक ओर वाइल्ड कार्ड अपनी पावर की धाक जमा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर घरवाले भी उनसे पंगा लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ ऐसा ही घमासान शो के कमिंग एपिसोड में भी देखने को मिलेगा.

Advertisement

घरवालों ने छिपाया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का सामान

शो का प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया गया है. वीडियो में सभी घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की मुसीबतें बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. घरवाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को मिली खाने की लग्जरी चीजों को चुरा कर छिपा देते हैं. घरवालों की इस हरकत से वीआईपी काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Trailer Reaction: ट्रेलर में छाए रणवीर सिंह, दमदार एक्टिंग की तारीफ, फैंस बोले- ऐतिहासिक 

क्रॉप टॉप-रिप्ड जींस में Nikki Tamboli का दिखा बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को कॉपी कर रहीं 

रश्मि संग भिड़े निशांत

वीआईपी कंटेस्टेंट्स को इरिटेट करने के लिए निशांत भट्ट खाना बनाने से भी इनकार कर देते हैं. इसपर राखी सावंत कहती हैं- मैंने साबुत दाना खिचड़ी मांगी है, लेकिन निशांत भट्ट कहते हैं वो खाना नहीं बनाएंगे. निशांत की हरकत पर रश्मि देसाई उनपर भड़क जाती हैं और कहती हैं पूरा घर भुगतेगा. रश्मि की बात पर निशांत भी चिल्लाते हुए कहते हैं- भाड़ में गए वीआईपी नहीं करना कोई काम.   

Advertisement

घरवालों की मनमानी से वीआईपी कंटेस्टेंट्स काफी ज्यादा तंग होते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग एक दूसरे को करारी टक्कर दे रहे हैं. अब शो देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के सोए हुए घर में नई जान आ गई है. आने वाले दिनों में वाइल्ड कार्ड और घरवालों के बीच क्या घमासान देखने को मिलता है यह भी बहुत दिलचस्प होगा. कुल मिलाकर अब हर कोई शो में एक दूसरे की बैंड बजा रहा है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement