Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश ने खेला डर्टी गेम, यूजर्स बोले- Selfish Naagin

'बिग बॉस 15' में मायशा अय्यर और तेजस्वी प्रकाश के बीच इक्वेशन बदलती नजर आ रही है. मायशा और उमर रियाज कैप्टेंसी टास्क कर रहे थे. ऐसे में मायशा ने तेजस्वी प्रकाश का दिवाली गिफ्ट उन्हें देने से इनकार कर दिया. तेजस्वी का इसके बाद इमोशन ब्रेकडाउन हुआ.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • तेजस्वी प्रकाश हो रहीं ट्रोल
  • यूजर्स बुला रहा- सेल्फिश नागिन

टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' में मायशा अय्यर और तेजस्वी प्रकाश के बीच इक्वेशन बदलती नजर आ रही है. मायशा और उमर रियाज कैप्टेंसी टास्क कर रहे थे. ऐसे में मायशा ने तेजस्वी प्रकाश का दिवाली गिफ्ट उन्हें देने से इनकार कर दिया. तेजस्वी ने बाद में फिर मायशा से गिफ्ट देने के लिए पूछा, लेकिन वह अपने ग्राउंड्स पर खड़ी रहीं और तेजस्वी को गिफ्ट देने से इनकार कर दिया. 

Advertisement

यूजर्स कर रहे तेजस्वी को ट्रोल
यूजर्स ने जब तेजस्वी प्रकाश का गेम देखा तो उन्हें 'सेल्फिश नागिन' का टैग दिया. यूजर्स ने उन्हें मतलबी बताते हुए बदतमीज बताया. एक यूजर ने कहा कि तेजस्वी प्रकाश इस गेम को नहीं जीतेंगी. जब दिवाली गिफ्ट न मिलने पर तेजस्वी रोने लगीं तो यह देखकर यूजर्स ने उन्हें 'कर्म' का ज्ञान दिया और कहा कि उन्होंने भी विशाल कोटियन के साथ यही किया था. 

शो में तेजस्वी और करण कुंद्रा के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं. बीते दिन के एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश रात के समय एक दूसरे से अपने दिल की बात करते हुए नजर आए. तेजस्वी करण से कहती हैं कि मैं कुछ दिनों से आपसे दूरी महसूस कर रही हूं. आपसे बातचीत करना या आपको अप्रोच करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. यह बात कई बार काफी परेशान भी करती है. हमने कभी एक दूसरे से ऐसे बात नहीं की. मुझे लगता है कि यह पहली बार है, जब हमारी फुटेज दिखेगी. जब आपने कहा हमारी वाइब्स मैच होती हैं तो हम बात कर सकते हैं. यह अच्छा होगा. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. 

Advertisement

जब Tejasswi Prakash को आंख में लगी थी चोट, बोलीं- जान जाते-जाते बची

करण भी तेजस्वी की बातों से सहमत दिखाई दिए. करण कहते हैं कि मुझे भी तुम अच्छी लगती हो. जब तुम मुख्य घर में गई तो मैं खुश नहीं था. मैं चेहरे भी बना रहा था. मुझे यह कहने में काफी समय लगा कि तेजू मैं तुम्हें सच में काफी मिस कर रहा हूं. ऐसा हो सकता है कि हमने कभी बात नहीं की हो, लेकिन मुझे अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करने में मुश्किल होती है.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement