Bigg Boss 15 में पलटा गेम, Rajiv Adatia करेंगे कंटेस्टेंट्स की तकदीर का फैसला, किसे मिलेगी फिनाले में जगह?

प्रोमो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शो में सर्कस से जुड़ा टास्क होगा और जैसा कि राजीव प्रोमो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टिकट-टू-फिनाले टास्क का फैसला लेने की जिम्मेदारी राजीव को दी जाएगी. इसके अलावा राजीव टिकट-टू-फिनाले टास्क में कंटेस्टेंट्स के रास्ते में कई मुश्किलें भी पैदा करेंगे. 

Advertisement
राजीव अदातिया राजीव अदातिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया का कमबैक
  • शो में राजीव ने खोले तेजस्वी के राज
  • राजीव के आने से बदलेगा बिग बॉस का गेम

बिग बॉस 15 के फिनाले से पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को एक और बड़ा सरप्राइज देने का प्लान कर लिया है. शो के अपकमिंग एपिसोड में एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया धमाकेदार एंट्री करेंगे. राजीव को शो में देखकर कुछ घरवालों के चेहरे खुशी से झूम उठेंगे तो वहीं कई घरवालों के चेहरे का रंग उड़ने वाला है. 

राजीव की एंट्री से बदलेगा गेम?

Advertisement

राजीव की शो में एंट्री से बिग बॉस 15 का गेम एक बार फिर से पलट सकता है, क्योंकि शो के इस पड़ाव पर राजीव एक खास मकसद से आए हैं. बिग बॉस ने राजीव को एक खास पावर देकर भेजा है. 

प्रोमो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शो में सर्कस से जुड़ा टास्क होगा और जैसा कि राजीव प्रोमो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि टिकट-टू-फिनाले टास्क का फैसला लेने की जिम्मेदारी राजीव को दी जाएगी. इसके अलावा राजीव टिकट-टू-फिनाले टास्क में कंटेस्टेंट्स के रास्ते में कई मुश्किलें भी पैदा करेंगे. 

Bigg Boss 15: Shamita Shetty की शादी पर पंडित जी की भविष्यवाणी, Karan Kundrra का टूटेगा रिश्ता, होंगे जुड़वा बच्चे 

Monalisa ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया स्पेशल वीडियो, 5 साल पहले Bigg Boss में लिए थे सात फेरे 

Advertisement

राजीव ने खोले तेजस्वी के राज
राजीव ने घर में आकर कुछ घरवालों को तेजस्वी से जुड़ी बातें भी बताईं. प्रोमो में राजीव रश्मि देसाई को बता रहे हैं कि किस तरह उमर रियाज के शो से बाहर होने के बाद तेजस्वी उनकी बुराइयां कर रही थीं. राजीव शमिता को भी तेजस्वी की सच्चाई बताते हैं, जिसे सुनकर शमिता हैरान हो जाती हैं.

ये तो तय है कि राजीव के घर में आने से कुछ घरवालों का गेम बिगड़ने वाला है, क्योंकि राजीव उन्हीं लोगों को जीताने की कोशिश करेंगे,  जिन्हें वो अपना दोस्त मानते हैं. शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई राजीव के काफी करीब हैं. अब शो में क्या नए ट्विस्ट आते हैं और किसे फिनाले में जगह मिलती है, यह जानने के लिए आपको एपिसोड देखना होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement