Bigg Boss 15: अफसाना के बॉडी शेम करने पर फूट-फूटकर रोए राजीव, बोले- मुझे मेडिकल प्रॉब्लम

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क दे रखा है. टास्क के दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान राजीव के ज्यादा वजन पर कमेंट करती हुई दिखाई दीं. अफसाना ने राजीव से कहा कि टास्क के लिए दिए गए अल्फाबेट में वो फिट नहीं होंगे. अफसाना के इस कमेंट पर राजीव काफी भड़क जाते हैं और उन्हें इस तरह की बातें ना करने के लिए वॉर्न भी करते हैं.

Advertisement
अफसाना खान और राजीव अफसाना खान और राजीव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • अफसाना ने राजीव को किया बॉडी शेम
  • फूट-फूटकर रोए राजीव
  • राजीव को है थाइरॉयड

बिग बॉस 15 के नए एपिसोड में ड्रामे और एंटरटेनमेंट का लेवल काफी हाई दिखाई दे रहा है. राजीव की एंट्री से ईशान सहगल का गेम पूरी तरह पलटता हुआ नजर आ रहा है. वहीं माइशा संग भी ईशान के रिश्ते बिगड़ने लगे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के आने से यूं तो ईशान परेशान दिखाई दे रहे हैं. लेकिन हाल ही के एपिसोड में वो खुद ही अफसाना की बातों पर रोते हुए दिखाई दिए. 

Advertisement

क्यों रोए राजीव?
दरअसल, बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी टास्क दे रखा है. टास्क के दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान राजीव के ज्यादा वजन पर कमेंट करती हुई दिखाई दीं. अफसाना ने राजीव से कहा कि टास्क के लिए दिए गए अल्फाबेट में वो फिट नहीं होंगे. अफसाना के इस कमेंट पर राजीव काफी भड़क जाते हैं और उन्हें इस तरह की बातें ना करने के लिए वॉर्न भी करते हैं. राजीव गुस्से में कहते हैं कि वो इस तरह के कमेंट्स को सहन नहीं करेंगे. राजीव ने कहा- हर चीज फनी नहीं है. आप थोड़ा सोच के बात करो. 

5000 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक Saif Ali Khan, बच्चों को नहीं दे सकेंगे कुछ भी! ये है वजह 

Donal Bisht ने किया Bigg Boss को एक्सपोज! कंफेशन रूम में कंटेस्टेंट्स से होती हैं सीक्रेट बातें? 

Advertisement

इमोशनल हुए राजीव
अफसाना के बॉडी शेम करने के बाद राजीव काफी इमोशनल दिखे और लिविंग रूम में बैठकर फूट-फूटकर रोने लगे. राजीव को रोता देखकर शमिता ने उन्हें चुप कराया. शमिता ने उन्हें समझाया की शो में कई बातें बोली जाएंगी वो ऐसे दिल पर ना लगाएं. 

अफसाना ने राजीव से मांगी माफी
राजीव को रोता हुआ देखकर अफसाना ने उनसे माफी मांगी. इसके बाद शमिता ने अफसाना को बताया कि राजीव को थाइरॉयड की समस्या है. अफसाना के माफी मांगने के बाद राजीव थोड़ा शांत हुए. वहीं शो में राजीव की बात करें तो उन्होंने आते ही तहलका मचा दिया है. राजीव के आने के घरवालों के बीच की इक्वेशंस बदलने लगी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement