बिग बॉस: जब विकास गुप्ता के पहुंचने से मचा हंगामा, टूटे शीशे, नाराज हो गया दूल्हा

अब विकास बिग बॉस 14 में भी नजर आ रहे हैं. घर में विकास ने सभी को अपने साथ हुआ एक किस्सा शेयर किया. इसका वीडियो विकास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया-A chaotic wedding story 😂.

Advertisement
विकास गुप्ता विकास गुप्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

प्रोड्यूसर विकास गुप्ता इन दिनों बिग बॉस के घर के अंदर हैं. बिग बॉस से विकास को काफी नेम-फेम मिला. इससे पहले विकास बिग बॉस के 11 वें सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं. उस वक्त विकास के गेम को सभी ने पसंद किया. उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी देखने को मिली. विकास को मास्टमाइंड का टैग मिला. 

अब विकास बिग बॉस 14 में भी नजर आ रहे हैं. घर में विकास ने सभी को अपने साथ हुआ एक किस्सा शेयर किया. इसका वीडियो विकास के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया गया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया-A chaotic wedding story 😂.
 

Advertisement

जब शादी में पहुंचे विकास
वीडियो में विकास बोल रहे हैं कि बिग बॉस 11 खत्म करने के बाद में एक शादी में गया. मैं 2 महीने बिग बॉस के घर में रहा, यहां से जब में गया तो वहां सभी लोगों को पता चला कि विकास गुप्ता आया है, जो बिग बॉस में मास्टर माइंड था. तो सभी लोग दुल्हा-दूल्हन को अकेला छोड़कर मेरे पास आ गए. मैंने ये सब पहले नहीं देखा था. जब हम ऊपर स्टैज पर पहुंचे तो दुल्हन मुझे देखकर बोलीं- आप पहले नहीं मिले वर्ना ये बगल में नहीं खड़े होते. वो जो दूल्हा था उसे इसका बुरा लग गया.


देखें: आजतक LIVE TV  

वहीं जहां में गया उसके बगल में एक और शादी हो रही थी, जब उन लोगों को पता चला कि मैं यहां पर हूं. वो लोग उस वेडिंग को छोड़कर यहां आ गए. वहां शीशे लगे हुए थे, वो टूट गए. लास्ट में विकास को बोला कि आप प्लीज निकल जाइए.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 14 में अर्शी खान संग विकास की तू तू मैं मैं देखने को मिलती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement