बिग बॉस 14 अपने अंतिम चरण में है. शो के आखिरी हफ्ते में अब पांच फाइनलिस्ट बचे हैं और इसी बीच मेकर्स शो के शॉकिंग एविक्शन को अंजाम देने वाले हैं. रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, राखी सावंत और अली गोनी के बीच अब अनबन कम और दोस्ती के लम्हें ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. आज के एपिसोड में पांचों फाइनलिस्ट्स को एक टास्क दिया गया है जिसमें सभी को शो में अपनी एक ख्वाहिश को पूरा करने का मौका मिला.
राहुल-राखी में हुई झड़प
राहुल धीमी आवाज में अली को दिशा परमार के बारे में बताते रहते हैं. इसपर राहुल के बगल में सोईं राखी सावंत कहती हैं कि राहुल की आवाज की वजह से उनकी नींद खराब हो रही है इसलिए वो चुपचाप सो जाएं. इसपर राहुल कहते हैं कि सुबह के समय उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था. इस बात को लेकर राहुल और राखी के बीच झड़प हो जाती है.
निक्की ने रुबीना के बर्ताव पर उठाया सवाल
निक्की रुबीना से कहती हैं कि मुझे आपकी एक बात अच्छी नहीं लगी. निक्की ने कहा कि रुबीना लोगों को जल्द जज कर लेती हैं, इसपर उन्हें टोका भी जा चुका है. जब निक्की ने रुबीना के इस बर्ताव पर ऐतराज जताया तो रुबीना अपनी सफाई में भी दो बातें सामने रखती हैं. वहीं शो में राखी सावंत और राहुल की बहस जारी रहती है. राखी, राहुल से कहती हैं कि वो पूरे सीजन निगेटिव रहें और अब शो के अंत में पॉजिटिव बन रहे हैं. दरअसल, राहुल पर राखी का यह तंज रुबीना संग उनकी बढ़ती दोस्ती को लेकर होती है.
राखी ने जताई ये मजेदार ख्वाहिश
शो में घरवालों को इस टास्क के तहत अपनी किसी एक इच्छा को पूरा करने का अवसर दिया गया. अली गोनी अपनी मां से वीडियो कॉल और बहन की बेटी को देखने की ख्वाहिश जताते हैं. राहुल दिशा परमार संग डेट पर जाने की ख्वाहिश रखते हैं. निक्की तंबोली अपने दो पेट्स से मिलने की इच्छा रखती हैं. रुबीना दिलैक घर के कंटेस्टेंट्स के साथ पहाड़ी डांस करने की इच्छा रखती हैं. अंत में राखी जाती हैं और वे बिग बॉस से पिज्जा खिलाने की ख्वाहिश रखती हैं.
निक्की ने राहुल से दिशा का दुपट्टा फाड़ने को कहा
बिग बॉस के घर में सफर को और मजेदार बनाते हुए बिग बॉस घरवालों के साथ एक मजेदार गेम खेलते हैं. बिग बॉस, घर में अपनी आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए घरवालों को दूसरे कंटेस्टेंट को कुछ बलिदान देने को कहते हैं. निक्की राहुल को अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दिशा का दुपट्टा फाड़ने के लिए कहती हैं. राहुल इसपर मना कर देते हैं और निक्की भी उन्हें फोर्स नहीं करतीं.
राखी ने फाड़ी पति रितेश की चिट्ठी
इस टास्क को आगे बढ़ाते हुए बिग बॉस दूसरे घरवालों को भी कुछ ऐसी ही कुर्बानी देने को कहते हैं. रुबीना और अली भी बिग बॉस के ऑफर को मना कर देते हैं. राखी को उनके पति रितेश की चिट्ठी फाड़ने को कहा जाता है. राखी पति के लव लेटर के साथ अपने इमोशंस जुड़े होने की बात कहती हैं. लेकिन राखी अपनी रितेश की चिट्ठी के सामने अपनी ख्वाहिश को तवज्जों देते हुए चिट्ठी फाड़ देती हैं.
निक्की को मिला 6 लाख रुपए का ऑफर
वहीं निक्की तंबोली को बिग बॉस बड़ा ऑफर देते हैं. वे निक्की से कहते हैं कि वे 6 लाख रुपये ले लें और शो छोड़ दें. इसपर सभी चौंक जाते हैं. निक्की भी बिग बॉस के इस ऑफर पर हैरानी जताती हैं. आने वाले एपिसोड में पता चलेगा निक्की बिग बॉस के इस ऑफर को स्वीकार करती हैं या नहीं.
aajtak.in