बिग बॉस में बनी जेल, पहले कैदी होंगे अभिनव-रुबीना, सामने आई तस्वीर

कविता कौशिक पवित्रा और एजाज खान को नॉमिनेट करती हैं. वह तंज कसते हुए कहती हैं, "मैं चाहूंगी कि दोनों लव बर्ड्स एक दूसरे के नजदीक रहें. एजाज इस बात से नाराज होते नजर आते हैं और कविता की बात को बकवास करार देते हैं.

Advertisement
अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में जबरदस्त एक्शन चल रहा है. अब आने वाले शुक्रवार के एपिसोड में भी काफी कुछ नया दर्शकों को देखने मिलेगा. शो के प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुके हैं और प्रोमो वीडियो में नजर आ रहा है कि बिग बॉस हाउस के भीतर दो जेल जैसे स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं. एक फैन ने शो के आने वाले एपिसोड की एक तस्वीर साझा की है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Advertisement

तस्वीर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जेल जैसे इस स्ट्रक्चर में बंद नजर आ रहे हैं. इस वायरल तस्वीर के साथ बताया जा रहा है कि रुबीना और अभिनव जेल में जाने वाले इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट होंगे. प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को जेल के बारे में सूचित करते हुए कहते हैं, "खाली पिंजरों की शोभा बढ़ाने के लिए, आज आपको दो ऐसे सदस्यों का चुनाव करना है जिन्हें आप उनके व्यवहार और प्रदर्शन के लिए दंडित करना चाहते हैं."

देखें: आजतक LIVE TV 

कविता कौशिक पवित्र पुण्य और एजाज खान को नॉमिनेट करती हैं. वह तंज कसते हुए कहती हैं, "मैं चाहूंगी कि दोनों लव बर्ड्स एक दूसरे के नजदीक रहें. एजाज इस बात से नाराज होते नजर आते हैं और कविता की बात को बकवास करार देते हैं. इसके बाद एजाज और कविता में नीखी बहस शुरू हो जाती है जिसका नतीजा आखिरकार क्या निकलेगा ये तो हमें शो में ही पता चलेगा.

Advertisement

इधर निक्की तंबोली जान कुमार सानू का नाम लेकर सभी को चौंका देती हैं. निक्की ऐसा करने के लिए कारण देते हुए कहती हैं कि जान ने उन्हें गाल पर किस किया जबकि उन्होंने ऐसा करने के लिए जान से मना भी किया था. निक्की बताती हैं कि उन्हें जान के द्वारा ऐसा किया जाना गलत और अपमानजनक लगा इसलिए वह जान को पिंजरे के भीतर भेजना चाहती हैं. अब क्या वास्तव में अभिनव और रुबीना जेल में जाएंगे या फिर कोई और? ये जानने के लिए हमें शो देखना होगा.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement