आसिम रियाज ने कराई कपिंग थैरेपी, फोटो देखकर परेशान हुए फैन्स

आसिम ने हाल ही में एक कपिंग थैरेपी ली थी जिसके बाद उनकी पीठ पर ये निशान आ गए थे. बता दें कि ये निशान थोड़े समय के लिए रहते हैं और उसके बाद चले जाते हैं. हालांकि फैन्स का उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी को लेकर परेशान होना बहुत स्वाभाविक है.

Advertisement
आसिम रियाज आसिम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

छोटे पर्दे के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 का हिस्सा रहे मॉडल आसिम रियाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तमाम बातें फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जिम में वर्कआउट के दौरान की अपनी कई तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किए थे. इन्हीं में से उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा सुर्खियों में रही जिसमें उनकी पीठ पर कई सारे निशान नजर आ रहे थे.

Advertisement

दरअसल आसिम ने हाल ही में एक कपिंग थैरेपी ली थी जिसके बाद उनकी पीठ पर ये निशान आ गए थे. बता दें कि ये निशान थोड़े समय के लिए रहते हैं और उसके बाद चले जाते हैं. हालांकि फैन्स का उनके पसंदीदा सेलेब्रिटी को लेकर परेशान होना बहुत स्वाभाविक है.

क्या है कप थैरिपी?
मालूम हो कपिंग थैरिपी चीन में होने वाली एक थैरेपी की ऑल्टरनेटिव थैरेपी है. इसमें वैक्युम के साथ स्किन पर कई जगह कप रखे जाते हैं जो कि सक्शन पैदा करते हैं. इससे शरीर के उस हिस्से का ब्लड फ्लो ठीक हो जाता है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ, दिखा पाटनी, उर्वशी रौतेला, विद्युत जामवाल और बानी जे जैसे सेलेब्रिटी ये थैरेपी लेने के बाद अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर चुके हैं.

बात करें हॉलीवुड की तो Gywneth Paltrow और Jennifer Aniston जैसे कलाकार ये थैरेपी ले चुके हैं. आसिम एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी बॉडी को मेनटेन रखने के लिए रूटीन वर्कआउट करते रहते हैं. इसके अलावा भी अपने शरीर को मेनटेन रखने के लिए वो सारी चीजें करते रहते हैं जिनसे वो फिट रह सकें. वह इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल वीडियो भी शेयर करते रहते हैं ताकि उनके फैन्स भी फिटनेस को लेकर संजीदा हो सकें.

Advertisement

बीते दिनों आए थे म्यूजिक वीडियो में नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिम बीते दिनों संयोनी नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. उन्होंने शो में शिवालिका ओबेरॉय के लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले किया था. उन्हें ऑडियंस से कमाल का रिस्पॉन्स मिला था. गाने का म्यूजिक कंपोज किया था गौरव दास गुप्ता ने और इसे लिखा था समीर अंजन ने.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement