इस बार 'द कपिल शर्मा शो' पर भोजपुरी स्टार्स दस्तक देने वाले हैं. मतलब एंटरटेनमेंट के नाम पर खूब धमाल होने वाला है. अभी शो का प्रोमो तो सामने नहीं आया है. पर हां कुछ तस्वीरें जरूर सामने आईं हैं. इन तस्वीरों को देख कर साफ पता चल रहा है कि भोजपुरी स्टार्स ने मिल कर कपिल के शो पर खूब मस्ती-मजाक किया है. चलिये आप भी तस्वीरों में कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड की झलक देखिये.
निरहुआ ने पोस्ट की तस्वीरें
इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' पर भोजपुरी स्टार्स निरहुआ,आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी और रवि किशन कपिल के मेहमान होंगे. सभी स्टार्स भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं, जिनकी काफी बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग है. दिनेश लाल निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शो के मंच से कुछ फोटोज शेयर की हैं. पहली तस्वीर में निरहुआ और कपिल शर्मा की जोड़ी मुस्कुराते हुए दिख रही है.
Priyanka Chopra-Nick Jonas welcome baby: प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म
वहीं दूसरी तस्वीर में निरहुआ अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक और रवि किशन के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. आखिरी स्लाइड में निरहुआ आम्रपाली दुबे और कृष्णा अभिषेक के फोटो क्लिक करते दिख रहे हैं. इन सारी तस्वीरों में अगर कुछ कॉमन है, तो वो है स्टार्स के चेहरे की खुशी. सबको खुश देख कर एक बात साफ है कि इन्होंने शो के सेट पर जमकर मस्ती की है. तस्वीरों में निरहुआ ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक बार फिर धमाल मचेगा.'
कितनी बड़ी हो गई 'इशिता' की बेटी 'रूही', PHOTOS देख कर पुरानी यादें ताजा हो जायेंगी
आम्रपाली दुबे ने भी शेयर की पोस्ट
लगता है कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच पोस्ट शेयर की कोई प्रतियोगिता चल रही है. इसलिये तो निरहुआ के बाद आम्रपाली दुबे ने भी सेट की शो की तस्वीरें शेयर की हैं. आम्रापाली की पोस्ट में वो रानी चटर्जी के साथ काना-फूसी करती दिख रही हैं. वहीं निरहुआ कान लगा कर दोनों की बाते सुनते दिख रहे हैं. फोटो के साथ आम्रपाली दुबे ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. वो लिखती हैं कि 'अरे यार दिनेश लाल यादव जी... आप मुझे और रानी चटर्जी को सुकून से गॉसिप भी नहीं करने देते हैं.'
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की पोस्ट देख कर खुश हो लिये. अब बस इंतजार है, तो कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड का.
aajtak.in