'भाग्य लक्ष्मी' की आंचल कैसे इंडस्ट्री में आई? नहीं ली एक्टिंग की ट्रेनिंग, बोलीं- बचपन में...

परख वैसे तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन उन्हें और करीब से जानने के लिए आज तक की टीम उनके घर पहुंची. परख ने अपने परिवार से मिलवाया और अपने सीरियल के सेट पर भी हमें लेकर गईं. एक्ट्रेस ने अपने बचपन के बारे में खूब सारी बातें कीं.

Advertisement
परख मदन परख मदन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

जीटीवी के पॉपुलर सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में आंचल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस परख मदन एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय से हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर साल 2006 में सीरियल 'साथी रे' से शुरू किया था. इसके बाद वो कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

परख के घर पहुंची आज तक की टीम

परख वैसे तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन उन्हें और करीब से जानने के लिए आज तक की टीम उनके घर पहुंची. परख ने अपने परिवार से मिलवाया और अपने सीरियल के सेट पर भी हमें लेकर गईं. एक्ट्रेस ने अपने बचपन के बारे में खूब सारी बातें कीं.

Advertisement

बचपन से ही बनना था एक्ट्रेस

परख ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनना था. वो अपने बचपन में शीशे के सामने कुछ ना कुछ किया करती थीं. कभी साड़ी पहनकर मेकअप लगाकर नाचना, अपनी कंपनी को एंजॉय करना... ये सब परख को करना पसंद था. उन्हें जानवरों से काफी लगाव है. इसी बीच उन्होंने अपने किताबी शौक को भी हमारे सामने रखा. परख को खाना बनाने का शौक है लेकिन वो कभी-कभी उसमें अपना हाथ आजमाती हैं. परख ने ये भी बताया कि उन्हें क्लासिकल डांसिंग आती है, और वो बचपन से एक परफॉर्मर रही हैं. 

कैसे हुई एक्टिंग की शुरुआत

परख ने कब एक्टिंग को करियर बनाने के बारे में सोचा? इसपर भी उन्होंने बात की. परख ने बताया कि वो जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं तो वहां उनके एक सीनियर ने उन्हें मॉडलिंग करने का सुझाव दिया और अपना पोर्टफोलियो बनाने को कहा. उन्होंने एक कॉम्पटीशन में अपनी कुछ मॉडलिंग की तस्वीरें भेजीं जिसे उन्होंने जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने बिना किसी एक्टिंग की ट्रेनिंग लिए ऑडिशन दिया जिसमें वो सेलेक्ट हो गई थीं.

Advertisement

परख ने टीवी के अलावा कुछ जानी मानी फिल्में जैसे कबीर सिंह और देव डी में भी छोटे रोल निभाए हैं. उम्मीद है कि आप लोग भी परख को हमारे शो 'सास बहू और बेटियां' में देखने के बाद उनके बारे में और अच्छे से जान पाए होंगे.

यहां देखें 'सास बहू और बेटियां' का परख संग डे आउट.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement