'भाभी जी घर पर हैं' में तिवारी जी का रोल कर लोगों के फेवरेट बने रोहिताश्व गौड़ पर भी सुपरहिट फिल्म पुष्पा का फीवर चढ़ा है. उन्होंने ट्रेंड को फॉलो करते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के हिट सॉन्ग श्रीवल्ली पर डांस वीडियो बनाया है.
रोहिताश्व गौड़ पर चढ़ा पुष्पा का फीवर
अपने इस वीडियो में रोहिताश्व गौड़ श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को फॉलो करते दिखे. अपने डांस पार्टनर संग पुष्पा का ये ट्रेंडिंग स्टेप्स कर रोहिताश्व गौड़ सुर्खियों में आ गए हैं. अपने इस डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए रोहिताश्व गौड़ ने कैप्शन लिखा- लो भाई, हमने भी कर दिया. श्रीवल्ली अपने डांस पार्टनर के साथ.
सड़क पर फ्रेंच फ्राइज खाते हुए Urfi Javed ने पैपराजी को दिए पोज, यूजर बोले- कोई और काम नहीं है क्या?
रोहिताश्व गौड़ का ये वीडियो उनके फैंस को खूब एंटरटेन कर रहा है. लोग कमेंट्स बॉक्स में लिख रहे हैं- तिवारी जी ऑन फायर. हार्ट और फायर इमोजी बनाकर लोग रोहिताश्व गौड़ के डांस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं. पिछले दिनों एक्टर ने पुष्पा के गाने 'सामी सामी' पर भी वीडियो बनाया था. अपनी बेटियों के साथ रोहिताश्व गौड़ ने इस वीडियो को क्रिएट किया था.
Naagin 6 में Tejasswi Prakash के हीरो होंगे Simba Nagpal, प्ले करेंगे डबल रोल!
रोहिताश्व गौड़ इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपनी दोनों बेटियों के साथ ट्रेंडिंग गानों पर डांस वीडियो बनाते हैं. बेटियों के स्टेप्स से स्टेप्स मैच करते हुए रोहिताश्व गौड़ के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. रोहिताश्व गौड़ के इंस्टा पर 285k फॉलोअर्स हैं. वे फैंस को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं.
रोहिताश्व गौड़ सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में तिवारी की रोल प्ले करते हैं. ये सीरियल काफी सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. कॉमेडी शो में तिवारी जी की अंगूरी भाभी संग केमिस्ट्री पसंद की जाती है.
aajtak.in