टीवी का पॉपुलर शो 'बालिका वधू' जल्द ही अपने नए सीजन के साथ वापसी को लेकर तैयार है. इसकी स्टोरीलाइन काफी यूनिक होने वाली है. दर्शक इस खबर को सुनकर काफी एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरियल के दूसरे सीजन की भी वही स्टोरीलाइन होगी जो पहले की थी. इस बार भी यह उसी तरह सोशल मैसेज देता नजर आएगा, जैसे पहले शो ने दिया था. इसमें भी चाइल्ड मैरिज के ईद-गिर्द स्टोरी घूमती नजर आएगी.
सागर निभाएंगे पॉजिटिव किरदार
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मेकर्स इसकी पूरी तैयारी कर चुके हैं. इसके अलावा 'तेरा यार हूं मैं' फेम सागर पारेख शो में पॉजिटिव और अहम रोल निभाते नजर आएंगे. बता दें कि सागर इससे पहले 'इंटरनेट वाला लव', 'राजा बेटा' और 'मेरी गुड़िया' में भी नजर आ चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस समय सागर के रोल पर अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है. इनका किरदार काफी पॉजिटिव होने वाला है. इसी महीने से सागर शो की शूटिंग शुरू करेंगे.
सुप्रिया शुक्ला का सामने आया नाम
इससे पहले खबर आई थी कि बहुत जल्द सुप्रिया शुक्ला कलर्स के सीरियल 'बालिका वधू 2' में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. बता दें कि सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'कुन्डली भाग्य' में सरला मां और 'मोलक्की' में प्रकाशी देवी का किरदार निभाकर सुप्रिया शुक्ला घर-घर में फेमस हो गई हैं.
'बालिका वधु 2' में नजर आएंगी सुप्रिया शुक्ला? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई
सुप्रिया शुक्ला ने खबर के बारे में सच्चाई बताते हुए कहा था कि अगर कैरेक्टर बहुत अच्छा हुआ, स्ट्रॉन्ग हुआ और ऊपर से कलर्स का यह आधारभूत शो रहा है तो मुझे लगता है मैं एक बार तो चांस जरूर दूंगी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है, न ही कोई एक भी सिग्नल मिला है और न ही किसी ने इस सीरियल को लेकर मुझसे बात की है तो कुछ पता नहीं है.
aajtak.in