कई यंग एक्टर्स हैं जो टीवी इंडस्ट्री पर रूल कर रहे हैं. कई पॉपुलर शो में फैन्स के बीच अपनी पहचान बनाने के बाद सोशल मीडिया पर भी वे पोस्ट्स शेयर करते हैं. अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते नजर आते हैं. इनमें से एक अवनीत कौर हैं. इन्होंने शो 'आलादीनः नाम तो सुना होगा' किया था. इंस्टाग्राम पर इनके 22.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हाल ही में इनकी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल, अवनीत कौर ने मिनी स्कर्ट और टॉप में खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खास मैसेज लिखा है. अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ब्लू क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट स्कर्ट में अवनीत ने फोटो शेयर की है. बालों को बांधा हुआ है, जूलरी से लुक को कम्प्लीट किया है.
अवनीत ने दिया ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब
अवनीत कौर ने कैप्शन में लिखा, "जो भी ईंटें लोग आपके ऊपर फेंक रहे हैं, उन पर खड़े होना सीखें." एक्ट्रेस कई बार ट्रोल्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं, जिसके बदले में उन्होंने फोटो के साथ सटीक कैप्शन चुना है. अवनीत पिछले लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हैं. फोटोज और वीडियोज के लिए अवनीत कौर काफी मेकअप लगाती हैं, इस पर भी वह कई बार ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं.
कैजुअल से ग्लैमरस तक, कमाल के हैं टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक्स
इनमें से किसी भी चीज को असर अवनीत कौर पर नहीं पड़ता है. वह अपने फोटोज और वीडियोज के लिए ग्लैम क्वीन बनना प्रिफर करती हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन च्वॉइस से भी कई लोगों का दिल जीतती नजर आती हैं. बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर आरामदायक ट्रैकसूट तक अवनीत कौर बखूबी कैरी करना जानती हैं.
aajtak.in