'तारक मेहता...' के गिरे व्यूज, 'दयाबेन' की कमी या एक्टर्स संग कॉन्ट्रोवर्सी? असित मोदी ने बताई वजह

हाल ही में एक इंटरव्यू में असित कुमार मोदी ने 'तारक मेहता' शो की सक्सेस और बीते सालों में फेस किए चैलेंजेज पर खुलकर बात की. साथ ही इसके पीछे की सटीक वजह भी बताई. 

Advertisement
दयाबेन, असित कुमार मोदी दयाबेन, असित कुमार मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, बीते 5 साल से इसके व्यूज कुछ गिरे हैं. असल में शो में लोगों को दयाबेन की कमी खल रही है. साथ ही कई शानदार एक्टर्स ने शो को अलविदा कहा है. 

हाल ही में इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में असित कुमार मोदी ने 'तारक मेहता' शो की सक्सेस और बीते सालों में फेस किए चैलेंजेज पर खुलकर बात की. साथ ही इसके पीछे की सटीक वजह भी बताई. 

Advertisement

असित ने कही ये बात
असित बोले- पेंडेमिक के बाद शो ने काफी सारे चैलेंजिज फेस किए. हालांकि, पिछले 17 सालों से शो सक्सेसफुल ही रहा है, साथ ही हम दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब भी रहे हैं. लेकिन कुछ एक्टर्स ने जो शो छोड़ा और फिर वापसी करने के लिए इनकार किया, झिझक दिखाई, तबसे शो अपनी कास्ट को लेकर काफी सालों से टिक नहीं पा रहा है. 

असित ने बताया कि उनका कास्ट के साथ एक इमोशनल कनेक्ट है. कोई भी एक्टर शो को अलविदा कहकर जाता है तो उन्हें काफी तकलीफ होती है. हर एक्टर के जाने पर असित को दुख होता है पर शो पहले है और उसकी मर्यादा बनाए रखना उनका अधिकार है. असित ने कहा- कुछ एक्टर्स ने शो को बस यूं ही छोड़ दिया. कोविड के बाद वो शो करना ही नहीं चाहते थे. कुछ ने छोड़ा तो उन्होंने वजह नहीं बताई. मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन कुछ नहीं कहा. नहीं पता उनके मन में क्या था जो वो दिल में लेकर चले गए.

Advertisement

"सभी को साथ लेकर चलना वो भी 17 सालों तक, मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान जर्नी नहीं रही. मैंने कभी हार नहीं मानी. जब भी किसी एक्टर ने शो को छोड़ा, मेरा दिल टूटा. कई लोग हमारे साथ 15 साल 12 साल तक टिके रहे. कुछ एक्टर्स ने शो को बीच मझधार में ही छोड़ दिया. और फिर वापसी की. हमने उन्हें दोबारा रखा भी, ये सोचकर कि जो हुआ होने दो. जो होना था हो चुका. और सारी दुशमनी, बुराई साइड में रखी. मैंने क्योंकि हमेशा सबसे पहले शो के बारे में सोचा."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement