हिमांशी-आसिम का गाना 'अफसोस करोगे' रिलीज, दिखा बिछड़ने का दर्द

इस गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में दोनों के बीच प्यार और तकरार को दिखाया गया है. गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है. म्यूजिक संजीव और अजय ने दिया है. लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी के हैं. इस गाने को अंशुल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर यादू बरार ने.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

बिग बॉस 13 में कपल बने आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का नया गाना अफसोस करोगे रिलीज हो गया है. गाने में आसिम-हिमांशी का प्यार और अलग होने की कहानी को दिखाया गया है.

हिमांशी-आसिम का नया गाना रिलीज
इस गाने को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में दोनों के बीच प्यार और तकरार भी दिखाया गया है. गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है. म्यूजिक संजीव और अजय ने दिया है. लिरिक्स संजीव चतुर्वेदी के हैं. इस गाने को अंशुल गर्ग ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर हैं यादू बरार. गाने में दिखाया गया है कि सालों बाद रीयूनियन में आसिम-हिमांशी की मुलाकात होती है. लेकिन अब उनका रिश्ता टूट चुका है. वे दोनों बार-बार टकराते हैं और पुराने दिनों को याद करते हैं. देखें गाना...

Advertisement

हमेशा की तरह हिमांशी और आसिम साथ में जबरदस्त दिख रहे हैं. इससे पहले भी दोनों कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. आसिम-हिमांशी के सभी गाने हिट रहे हैं. लेकिन हो सकता है कि ये गाना उनका साथ में आखिरी गाना हो. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हिमांशी को ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स का कहना है कि हिमांशी को आसिम की वजह से फुटेज मिल रही है. 

हेटर्स की बातों का बुरा मानते हुए हिमांशी ने कहा था कि ये उनका और आसिम का आखिरी वीडियो होगा. खैर, अब देखना होगा कि फैंस अपनी इस चहेती जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर साथ देख भी पाएंगे या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement