वैक्सीनेशन कराने में स्टार्स का ड्रामा, आशा नेगी बोलीं- अवेयरनेस फैलाओ, ओवरएक्टिंग बंद करो

सेलेब्स को ट्रोल करते हुए आशा नेगी ने कहा कि यह उन सभी एक्टर्स के लिए है जो अपनी वैक्सीनेशन के दौरान का वीडियो अपलोड कर रहे हैं. यार जागरूकता के लिए ठीक है, लेकिन इतनी ओवरएक्टिंग मत करो, बहुत अजीब महसूस होता है और दिखता भी है. आशा नेगी ने यह स्टेटमेंट कुछ दिनों पहले पोस्ट किया था. अब इस पर खुलकर अपनी राय रखी है.

Advertisement
आशा नेगी आशा नेगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • आशा नेगी ने सेलेब्स को किया ट्रोल
  • वैक्सीनेशन वीडियो बनी वजह
  • शूटिंग पर नहीं लौट रहीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सितारे सोशल मीडिया पर लगातार अपने वैक्सीनेशन वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे हैं. हालांकि, कुछ एक्टर्स के लिए मुद्दा यह नहीं है. टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी का कहना है कि जो सेलेब्स वैक्सीनेशन के दौरान कुछ ज्यादा ओवररिएक्ट कर रहे हैं या दिखा रहे हैं कि उन्हें डर लग रहा है, यह सब बंद कर दें. कैमरा के लिए वह वैक्सीनेट नहीं हो रहे हैं, बल्कि जागरूकता फैलाने और कोविड-19 से बचने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं. 

Advertisement

सेलेब्स को किया आशा ने ट्रोल
सेलेब्स को ट्रोल करते हुए आशा नेगी ने कहा कि यह उन सभी एक्टर्स के लिए है जो अपनी वैक्सीनेशन के दौरान का वीडियो अपलोड कर रहे हैं. यार जागरूकता के लिए ठीक है, लेकिन इतनी ओवरएक्टिंग मत करो, बहुत अजीब महसूस होता है और दिखता भी है. आशा नेगी ने यह स्टेटमेंट कुछ दिनों पहले पोस्ट किया था. अब इस पर खुलकर अपनी राय रखी है. 

हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में आशा नेगी ने कहा, "मुझे लगा तो मैंने यह पोस्ट कर दिया. सभी जानते हैं कि मैंने ऐसा क्यों पोस्ट किया. मुझे लगता है कि सच में यह काफी निराशाजनक नजर आता है कई बार. मेरे दोस्त मेरा नेचर जानते हैं और उन्हें मैं समझ में आई भी. कई बार मुझे लगता है कि आखिर लोग ऐसे वीडियोज पोस्ट ही क्यों कर रहे हैं. मैंने जब ऐसे वीडियोज को देखा तो मेरा पहला रिएक्शन ही यही थी कि लोगों को ऐसा करना बंद कर देना चाहिए."

Advertisement

6 साल का रिश्ता, फिर हुआ ब्रेकअप, आशा ने बताया कैसा है ऋत्विक संग रिलेशन

आशा ने आगे कहा कि हां, अगर लोगों को इससे खुशी मिलती है तो पोस्ट करते रहो. वैसे भी आजकल सभी लोग परेशानी में हैं और ऐसे पोस्ट्स से शायद उन्हें सुकून मिल रहा है. आशा कहती हैं कि उन्होंने वैक्सीनेशन करवा लिया है, लेकिन उससे जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो उन्होंने पोस्ट नहीं किया है. मुंबई में शूटिंग पूरी तरह से ट्रैक पर वापस लौट चुकी है, लेकिन आशा नेगी अपने स्वास्थ्य के साथ समझौता नहीं कर सकती हैं. ऐसे में उन्होंने अभी सेट पर वापसी करने की कोई प्लानिंग नहीं की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement