FIFA World Cup 2022: 'भारतीय पीढ़ियों से कर अर्जेंटीना को सपोर्ट', मजेदार है सुनील ग्रोवर का पोस्ट

सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे पीढ़ियों से भारतीय फुटबॉल फैंस अर्जेंटीना को सपोर्ट करते आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने जिस चीज का फोटो शेयर किया है वो बेहद फनी है. इसे देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट होने लगे हैं. यूजर्स ने सुनील ग्रोवर के पोस्ट को वायरल कर दिया है.

Advertisement
सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर किसी भी बात में चुटकी लेने से पीछे नहीं रहते हैं. रविवार शाम को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच हुआ. ये मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच था. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल खेला, लेकिन जीत अर्जेंटीना को हासिल हुई. ऐसे में दुनियाभर के साथ-साथ अर्जेन्टीना के भारतीय फैंस भी बेहद खुश हैं. इसी बात पर सुनील ग्रोवर ने चुटकी ली है.

Advertisement

सुनील ग्रोवर ने शेयर किया फनी पोस्ट 

सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे पीढ़ियों से भारतीय फुटबॉल फैंस अर्जेन्टीना को सपोर्ट करते आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने जिस चीज का फोटो शेयर किया है वो बेहद फनी है. सुनील ने पुराने जमाने के स्टाइल वाले व्हाइट और ब्लू मेल अन्डरवेयर का फोटो पोस्ट किया है.

आप सभी ने अपने घर में किसी ना किसी मेल मेम्बर को कभी ना कभी ये अन्डरवेयर पहने जरूर देखा होगा. सफेद कपड़े पर नीली धारियों वाला ये अन्डरवेयर अर्जेंटीना टीम की जर्सी से मिलता जुलता है. सुनील ने यही दिखाते हुए फोटो शेयर किया और फैंस हंसते-हंसते लोटपोट होने लगे. 

सुनील ग्रोवर का पोस्ट

हंसते-हंसते लोटपोट हुए फैंस

एक्टर सुमीत व्यास ने कमेंट किया, 'हाहाहाहा. मेरे परदादा को उनपर भरोसा था.' एक फैन ने लिखा, 'मेरे दादाजी ने तो आजीवन सपोर्ट करा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'शक्ति कपूर के बाद डॉक्टर गुलाटी ने ही ये कच्छा फेमस किया है. मिस यू सुनील सर.' कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो सुनील ग्रोवर से कह रहे हैं कि उन्हें अर्जेन्टीना के झंडे का मजाक नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement

सुनील ग्रोवर का ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है. यूजर्स इसे देख मजे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर अर्जेन्टीना की टीम और उसके स्टार फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेसी की खूब तारीफ हो रही है. दुनियाभर के फैंस मेसी की तारीफ कर रहे हैं और उनकी टीम की जीत पर खुश जता रहे हैं.

शाहरुख संग नजर आएंगे सुनील

सुनील के करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म गुडबाय में पिछली बार देखा गया था. अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में उन्होंने एक पंडित का रोल निभाया था. इसके अलावा सुनील ने टीवी के फेमस शो इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन में अपने फेमस कॉमिक अवतार डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रोल में शिरकत की थी. जल्द ही वो शाहरुख खान की फिल्म जवान में अहम रोल निभाते दिखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement