सीरियल अनुपमां के सेट पर रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और तसनीम कोविड पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद सभी एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. अब सीरियल की एक्ट्रेस मदालसा ने बताया है कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है. आजतक से बात करते हुए मदालसा शर्मा ने कहा, “हम सबने टेस्ट किया सेट पर, तसनीम जी की कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई तो प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए हम सबने टेस्ट करवाया और थैंकफुली मेरी कोरोना रिपोर्ट्स निगेटिव आई है.''
जल्द वापसी कर रही हैं रुपाली-सुधांशु?
खबर है कि अगले हफ्ते से रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे शूटिंग दोबारा शुरू करने वाले है. रुपाली गांगुली की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. इसपर मदालसा का कहना है, “मेरे को-स्टार्स सब बहुत जल्द ही वापस आने वाले है शूट पर. बहुत ही कम समय में वो सब जल्द ही सेट पर आ जाएंगे और फिर से सब नार्मल हो जाएगा. इसलिए मैं बहुत ही खुश हूं. फिलहाल सब आइसोलेशन में हैं और अच्छी रिकवरी कर रहे है.”
अनुपमां के स्टार्स ने कैसे मैनेज की शूटिंग?
शो की शूटिंग नहीं थमी और जैसे-तैसे कोरोना होने के बावजूद रुपाली और सुधांशु ने घर से अपने फोन पर शो शूट किया. इसे टीवी पर दिखाया भी गया. लीड्स के बिना शूटिंग पर कितना असर पड़ा इसपर मदालस कहती है, “हम सब शूट को अच्छे से मैनेज कर रहे है. हमारी टीम ने बहुत मेहनत की है और सभी अपना 100% दे रहे हैं. ये कोरोना ऐसा है न कि अब ये जिंदगी का हिस्सा हो चुका है. चाहे फिर हम सेट पर हों या कहीं बाहर जा रहे हो, खतरा तो सब जगह है. हमें सावधानी तो बरतनी ही है और अब तो हमें ज्यादा ध्यान देना होगा. जब तक हम सभी सावधानी बरत रहे हैं तब तक सेफ हैं.”
कोरोना का डर हर जगह है- मदालसा
सेट पर मदालसा कैसे रखती है खुद का ख्याल और वो क्या सावधानी बरत रही हैं, इसपर उन्होंने बताया, “मैं तो डे 1 से जो सावधानी बरत रही हूं वही अब तक चल रही है. सच बताऊं तो डर सब जगह है. सेट पर ही नहीं बल्कि घर से हम बाहर निकल रहे है तो निकलते ही डर शुरू हो जाता है. क्योंकि हमें नहीं पता किसको कोविड है और कहां से वो हम तक पहुंच जाए. अब हमें इसके साथ जीने की आदत डालनी होगी.” आगे मदालसा ने कहा “फैन्स के हम सब शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने अनुपमां शो का मुश्किल घड़ी में साथ दिया और आगे भी ऐसे ही देते रहें यही उम्मीद है.”
पूजा त्रिवेदी