'अनुपमा' एक्टर सुधांशु पांडे ने किया चुनाव हार चुकीं स्मृति ईरानी का सपोर्ट, बोले 'आप इससे बड़ी वापसी करेंगी'

'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने स्मृति की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनको सपोर्ट किया है. सुधांशु ने स्मृति के पॉलिटिकल करियर की तारीफ करते हुए, उनकी पोस्ट पर कमेंट में लिखा, 'आपने हमेशा देश को गर्व महसूस करवाया... और देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा रहीं.

Advertisement
smriti irani, sudhanshu pandey smriti irani, sudhanshu pandey

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

अमेठी से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी का लोकसभा चुनाव 2024 में हारना काफी चर्चा में रहा. बीजेपी के बड़े चेहरों में से एक स्मृति, एक पूर्व एक्ट्रेस हैं और टीवी पर एक समय वो काफी पॉपुलर रही हैं. एकता कपूर के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी के किरदार से स्मृति को बहुत पॉपुलैरिटी मिली थी. 

Advertisement

स्मृति की चुनावी हार के बाद टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने, चुनाव में हार के बाद आई स्मृति की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा था 'मैं हमेशा आपके साथ हूं'. अब टीवी के हिट शो 'अनुपमा' के एक्टर सुधांशु पांडे ने स्मृति का सपोर्ट किया है. 

सुधांशु ने किया स्मृति ईरानी का सपोर्ट 
दरअसल, स्मृति ने चुनाव में हार के बाद एक बहुत इमोशनल नोट लिखते हुए, अपने राजनीतिक सफर के बारे में बात की थी. उन्होंने अपना सपोर्ट करने वालों का आभार भी जताया था. 

अब 'अनुपमा' में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने स्मृति की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनको सपोर्ट किया है. सुधांशु ने स्मृति के पॉलिटिकल करियर की तारीफ करते हुए, उनकी पोस्ट पर कमेंट में लिखा, 'आपने हमेशा देश को गर्व महसूस करवाया... और देश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा रहीं... आप इससे बड़ी वापसी करेंगी... जय महाकाल... जय श्री राम.' 

Advertisement

स्मृति ने अपने नोट में लिखी थी ये बात 
अमेठी से चुनाव हारने के बाद स्मृति ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने राजनीतिक सफर और हार को लेकर बात की थी. उन्होंने लिखा, 'ऐसी ही होती है लाइफ... मेरी जिंदगी का एक दशक, एक गांव से दूसरे गांव जाना, जिंदगियां बनाना, आशाओं और आकांक्षाओं को बढ़ावा देना, इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करना- सड़कें, नालियां, बाईपास, मेडिकल कॉलेज और भी बहुत कुछ.' 

स्मृति ने इस सफर में आए ब्रेक पर आगे लिखा, 'जो मेरी हार और जीत में हमेशा साथ खड़े रहे, उनकी मैं हमेशा आभारी हूं. जो आज खुशी मना रहे हैं, बधाइयां. और जो पूछ रहे हैं- 'जोश कैसा है?' मैं कहती हूं- अभी भी हाई है सर.' 

बता दें, स्मृति ने 2000 में टीवी सीरियल 'आतिश' से एक्टिंग डेब्यू किया था और इसी साल वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी नजर आईं. 2002 में उन्होंने जी टीवी की 'रामायण' में सीता का किरदार भी निभाया. कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकीं स्मृति ने 2011 में बतौर राज्यसभा सदस्य, पहली बार संसद में कदम रखा. शुरुआत में वो एक्टिंग और राजनीति को बैलेंस करती रहीं. मगर 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पूरी तरह राजनीति में एक्टिव हो गईं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement