Anupamaa 15 december written update: मालविका की एंट्री से अनुपमा का प्यार रह जाएगा अधूरा? काव्या हुई वनराज से परेशान

Anupamaa 15 december written update: अनुपमा की जिन्दगी में पहली बार खुशियां आने वाली थीं, लेकिन मालविका की एंट्री से लग रहा है दोनों एक हो पाएंगे या नहीं. आइये जानते हैं जब अनुपमा से अनुज को मालविका से बात करते हुए देखा तो उनका रिएक्शन क्या था.

Advertisement
Anuj Malvika से मिलने के लिए तैयार, क्या इसके पीछे Vanraj की कोई प्लानिंग? Anuj Malvika से मिलने के लिए तैयार, क्या इसके पीछे Vanraj की कोई प्लानिंग?

aajtak.in

  • ,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • मालविका से मिलेंगे अनुज
  • अनुपमा का अनुज के साथ आगे बढ़ने का फैसला

Anupamaa 15 december written update: अनुपमा अनुज के घर पहुंच चुकी है अनुज की खुशी सातवें आसमान पर हैं लेकिन मालविका की एंट्री से बात फिर बिगड़ती नजर आ रही है.

आज के एपिसोड में हमने देखा अनुपमा और अनुज एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहते हैं. अनुज चुपके से अनुपमा की तारीफ भी करते हैं. अनुपमा के घर पहुंचते ही जीके अनुपमा को आने के लिए धन्यवाद करते हैं. वहां, लीला अनुपमा की चिंता करने लगती हैं. अनुपमा अनुज का पूरी तरह ध्यान रखने में जुट जाती हैं, उन्हें खाना भी खिलाती हैं.

Advertisement

अनुपमा को अनुज को देखकर बहुत अच्छा लगता है. अनुपमा अनुज को अपनी भावनाओं को बताने की कोशिश करती हैं लेकिन असफल हो जाती है. क्योंकि अनुज को चक्कर आने लगते हैं. जीके और अनुपमा अनुज के लिए चिंतित हैं. पारुतोष आते हैं और अनुपमा से पूछते हैं कि क्या सब कुछ ठीक है. अनुपमा पारुतोष से कहती हैं कि अनुज को चक्कर आ रहा था.  पारुतोष जीके और अनुपमा को रात के खाने पर आने के लिए कहते हैं. इसी बीच अनुपमा अनुज को अच्छे से सुला देती हैं. 

अनुपमा अनुज के घर पूजा करती हैं. हसमुख अनुज के घर अनुपमा से मिलने जाते है. उन्हें लगता है कि आज अनुपमा अपने दोस्त के घर का दरवाजा खोल रही हैं लेकिन वह चाहतें है कि अगली बार वह अपने घर का दरवाजा खोले. अनुपमा हसमुख से शाह के बारे में पूछती है. हसमुख कहते हैं कि सब कुछ अच्छा है.

Advertisement

काव्या के साथ साथ वनराज की भी गल्ती

अनुपमा काव्या के बारे में भी पूछती है. उसको लेकर हसमुख का मानना है काव्या पूरी तरह से गलत नहीं है क्योंकि वनराज रिश्ते को आगे बढ़ाने में असफल होते जा रहे हैं. वह कहते हैं कि वनराज का आखिरी रिश्ता इसलिए चला क्योंकि अनुपमा शांत थीं लेकिन इस बार दोनों एक-दूसरे से बहस करते हैं. अनुपमा आगे हसमुख को बताती हैं कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार है. सुनते ही हसमुख काफी खुश हो जाते हैं और अनुपमा का पूरी तरह साथ देते हैं.

ये Hacks फॉलो कर Urfi Javed की तरह दिखें ग्लैमरस, घर बैठे बनाएं जुगाड़ू ड्रेस

अनुपमा नहीं छोड़ेगी अनुज को

बाद में, अनुपमा अनुज को दवा खिलाने के लिए जगाती है. अनुज कहते है कि अनुपमा उन्हें याद करेंगी जब वह चली जाएंगी लेकिन अनुपमा आगे कहती हैं कि वह उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी. दोनों एक दूसरे को शरमाते हुए देखने लगते हैं. अनुज अखबार में मालविका के बारे में खबर पढ़ता है और यह जानकर चौंक जाता है कि वह इस शहर में हैं.

मालविका से बढ़ेगीं दूरिया

हसमुख और जीके अनुपमा और अनुज के बारे में बात करते हैं. जीके को लगता है कि अनुज की जिंदगी में मालविका की एंट्री से उनके और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ेंगी. वहां अनुज मालविका से बात करता है. उसके बाद मालविका के लिए वह अपने प्यार का इजहार कते हैं. अनुपमा बात सुन लेती है और कमरे से चली जाती हैं.

Advertisement

अनुज मिलेंगे मालविका से

अनुज मालविका को उनसे मिलने के लिए कहता है. मालविका जीके और अनुज को मिलने का समय देती है. इधर, वनराज तैयार हो जाता है. काव्या वनराज की जासूसी करने में लग जाती हैं. वनराज काव्या को जासूसी करने के बजाय खुद के लिए कोई नौकरी करने के लिए कहते हैं. वह आगे काव्या को बताते है कि उन्होंने उनका गाउन ड्राई क्लीनिंग के लिए दिया है. काव्या सोचती है कि वनराज क्या कर रहा है. अनुपमा अनुज के बारे में सोच सोच कर बेचैन होती रहती हैं.


 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement