1 दिन में 3 बार कपड़े बदलेंगी अंकिता, बिग बॉस में पहुंचते ही बदला विक्की का दावा

टेलीविजन कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस के घर पर प्रवेश कर चुके हैं. शो में जाने से पहले अंकिता के ड्रेसेज के नंबर को लेकर खूब चर्चा हुई थी. इतना ही नहीं सलमान खान ने भी ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अंकिता से उनके ड्रेस नंबर्स के बारे में बात की है.

Advertisement
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन अंकिता लोखंडे-विक्की जैन

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

टेलीविजन इंडस्ट्री की गलियारों में जब से एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बिग बॉस में जाने की चर्चा शुरू हुई थी. तब से ही अंकिता से जुड़े कई तरह की चीजें भी सोशल मीडिया पर टॉक टॉपिक बनने लगी थी. इसी बीच इस खबर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी कि अंकिता इस शो में 200 से भी ज्यादा जोड़ी कपड़े लेकर जा रही हैं. इतना ही नहीं, उतनी ही जोड़ियां शूज और सैंडल और तमाम मेकअप के सामान लेकर अंकिता एंट्री करेंगी. 

Advertisement

ग्रैंड प्रीमियर में अंकिता और विक्की ने फिल्मी अंदाज में एंट्री भी मारी है. कपल रोमांटिक डांस करता नजर आया. जब दोनों का सामना शो के होस्ट सलमान खान से हुआ, तो सलमान ने भी चुटकी लेते हुए अंकिता के ड्रेसेज के नंबर्स को लेकर चल रही खबर पर रिएक्ट किया सलमान ने पूछा कि क्या सौ दिन के शो में 200 कपड़े लेकर वो वहां घर बसाना चाहती हैं.. जिसके जवाब में अंकिता एक्सप्लेन करतीं नजर आई कि वो काफी वक्त के बाद किसी टेलीविजन शो से जुड़ रही हैं. जाहिर तौर पर उनके फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं. फैंस के बीच वो अपनी ड्रेसिंग सेंस और मेकअप को इनटैक्ट रखना चाहती हैं. उनकी प्लानिंग दिन में तीन ड्रेसेज बदलने की है. जिस वजह से फैंस के बीच उनका अच्छा इंप्रेशन बन पाए. 

Advertisement

वहीं दूसरी ओर जब अंकिता के पति विक्की ने आजतक डॉट इन से कपड़ों के नंबर्स पर बात की,, तो उनका जवाब कुछ और ही था. विक्की ने बताया, 'मुझे अब समझ में आ रहा है कि आखिर अफवाहें फैलती कैसे हैं. जो चीज आपको भी नहीं पता होता है, और पूरी दुनिया इस पर बात कर रही होती है. ऐसे में तो स्थिती थोड़ी फनी हो जाती है. मैं तो लगातार कितने दिनों से पढ़ता आ रहा हूं कि अंकिता फलां ड्रेस लेकर जा रही हैं. 200 जोड़ी कपड़ें और पता नहीं क्या क्या. मैं ऐसी खबरों को पढ़कर बस मुस्कुरा देता था क्योंकि ये पूरी तरह गलत है..'

विक्की आगे कहते हैं, 'यार आप ही समझें, दो सौ कपड़े कौन नॉर्मल इंसान लेकर जाता है. सौ दिन में दो सौ कपड़ों का आप करोगे भी क्या. जब हमें ये पता है कि वहां अपनी हर चीजों का ध्यान खुद रखना है. सबकुछ खुद ही संभालना है, तो उस हालत में इंसान इतने कपड़ों को ले जाने का सोच भी कैसे सकता है. मैं तो ट्रैवल लाइट कॉन्सेप्ट को हमेशा पसंद करता हूं और उसी पर चल रहा हूं. लेकिन ये दो सौ कपड़ों की न्यूज कहां से आई है, मुझे नहीं पता है.'

Advertisement

बता दें, विक्की और अंकिता ने शो में एंट्री करते ही अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. फिलहाल तो वो शो के सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट के रूप में उभरते नजर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement