'बिग बॉस 19' में नहीं जाना चाहती टीवी की बहू अनीता हसनंदानी, बोलीं- शो वाले खुद नहीं लेंगे...

'बिग बॉस 19' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. कई सितारों के नाम शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, इसी बीच टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बताया कि वो शो के लिए क्यों परफेक्ट नहीं हैं?

Advertisement
अनीता हसनंदानी ने बताया कि वो बिग बॉस शो के बारे में क्या सोचती हैं (Photo: Instagram @anitahassanandani) अनीता हसनंदानी ने बताया कि वो बिग बॉस शो के बारे में क्या सोचती हैं (Photo: Instagram @anitahassanandani)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:10 AM IST

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' कब शुरू होगा? कौन से सेलेब्स शो में शामिल होंगे? इन सवालों के जवाब जानने के लिए 'बिग बॉस' के फैंस बेकरार हैं. शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सुपर हाई है. अब 'ये है मोहब्बतें' फेम टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शो में पार्टिसिपेट करने के बार में बात की है. 

बिग बॉस में जाएंगी अनीता?

Advertisement

India Forums संग बातचीत में अनीता हसनंदानी से पूछा गया कि क्या वो 'बिग बॉस 19' के घर में कंटेस्टेंट के तौर पर जाना चाहेंगी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वो बिग बॉस जैसे रियलिटी शो के लिए बनी हैं. 

अनीता बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरी पर्सनैलिटी बिग बॉस में जाने वाली है. मैं अगर करना भी चाहूं, तो शो वाले खुद ही हिचकिचाएंगे, क्योंकि जो वो चाहते हैं, वो शायद मैं दे नहीं पाऊंगी. 

गांव के रंग में रंग पाएंगी अनीता?

अनीता हसनंदानी की बात करें तो वो जल्द ही अपकमिंग रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में दिखाई देंगी. शो में सभी कंटेस्टेंट्स को बिना किसी सुख सविधा के गांव की जिंदगी जीनी होगी. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. मगर अभी प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है. 

Advertisement

कब से शुरू होगा 'बिग बॉस 19'?
वहीं, 'बिग बॉस 19' की बात करें तो ऐसी चर्चा है कि शो के अगस्त के महीने में शुरू होने की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 19' करीब 5 महीने तल चलेगा. मगर सलमान खान सिर्फ 3 महीने ही शो को होस्ट करेंगे. उन्होंने 3 महीने का ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

सलमान के बाद फराह खान, करण जौहर, अनिल कपूर शो की होस्टिंग की कमान संभालेंगे. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

बिग बॉस में दिखेंगे ये सितारे?

'बिग बॉस 19' में शामिल होने को लेकर कई दूसरे बड़े सितारों के नाम भी चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर को भी सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया है. 

इनके अलावा एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के भी शो में पार्टिसिपेट करने की चर्चा है. धनश्री को शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement