सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए हैं. बिग बी की नेवर एंडिंग एनर्जी के पीछे काम करने वाले कई ऐसे हाथ हैं, जो उन्हीं की तरह अपने काम में डेडिकेटेड हैं. बिग बी के साथ काम करने वाले डिजाइनर व स्टाइलिस्ट का बहुत बड़ा इन्वॉल्वमेंट है जिनकी वजह से अमिताभ बच्चन ट्रेंड के साथ चलते हैं. आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत में बिग बी की स्टाइलिस्ट ने बताया कि महानायक निजी जिंदगी में कितने स्टाइलिश और फैशन लवर हैं.
कौन है बिग बी की स्टाइलिस्ट?
जैसा कि सभी जानते हैं एक समय फ्लॉप फिल्म और कर्ज से जूझ रहे बिग बी के लिए टीवी का रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति गेम चेंजर साबित हुआ था. इस शो ने बिग बी को एक अलग किस्म की सक्सेस से मिलवाया था. घर-घर देखे जाने वाला यह रिएलिटी शो कई मायनों में फिल्मों की पॉपुलैरिटी से भी आगे बढ़ चुका था. कई इंटरव्यूज में बिग बी खुद भी इस शो से अपने इमोशनल जुड़ाव की बात कबूल चुके हैं. बता दें, इस शो में बिग की स्टाइलिंग का सारा श्रेय डिजाइनर प्रिया पाटिल को जाता है.
शो के दौरान सूट्स, कोट-पैंट, ड्रेसेज की स्टाइलिंग कर चुकी प्रिया बिग बी के टेस्ट से फेमिलियर हो चुकी हैं. वे महानायक की डिमांड से पहले ही समझ जाती हैं कि उन्हें किस तरह स्टाइलिंग का मूड है. प्रिया बताती हैं, एक लंबे समय से उनके साथ जुड़ाव रहा है और दुआ है ये सिलसिला चलता रहे. अमिताभ सर ने ही मुझे मौका दिया था कि मैं उनकी ड्रेस डिजाइन करूं. जब मैंने पहली बार उनसे मुलाकात की थी, ये मुलाकात उनके घर पर हुई थी. अब जरा सोचें, हमेशा उनको स्क्रीन पर देखा और अचानक से सामने नजर आएं, तो इंसान कैसे रिएक्ट करेगा. उनकी पर्सनैलिटी और आवाज देखकर मैं तो बिलकुल स्तब्ध हो गई थी. वे बेहद ही प्रोफेशनल हैं, उन्होंने मुझे पहली मुलाकात में ही सहज करवा दिया.
अमिताभ को स्टाइल करने का होता है प्रेशर
मिस्टर बच्चन को अगर मैं स्टाइल कर रही हूं, तो हर वक्त मैं प्रेशर में ही रहती हूं. ऐसे लेजेंड के साथ काम करने के दौरान मेरी यही कोशिश रहती है कि उनकी बटन के होल बराबर हों, जैकेट का जीपर लॉक स्मूद हो, कहीं बकल रस्ट तो नहीं है, हर एक डिटेलिंग इंच टू इंच मेजर की जाती है, फेब्रिक का मटेरियल सॉफ्ट होना चाहिए. बटन इतने शार्प नहीं हों कि उनको उंगली पर लग जाए, जैसी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. देखें, वो इतने महान हैं कि वो इतनी डिटेलिंग तो डिर्जव करते ही हैं. गलतियां तो हर इंसान से होती है, अगर गलती करते भी हैं, तो डांट भी पड़ती है. टीचर और स्टूडेंट वाला रिश्ता होता है.
बिग बी ने शुरू किए कई फैशन ट्रेंड
डिजाइनिंग में बिग बी की इनवॉल्वमेंट पर प्रिया कहती हैं, हां, उनका इनवॉल्वमेंट रहता है. इस सीजन ही उन्होंने मुझे सजेस्ट किया कि इस बार वो बंद गले वाला जैकेट जो कि ट्वील मटेरियल यानी मोटे कपड़ों से बना हो, उसे तवज्जो देना चाहिए. वो दिल से बहुत यंग हैं, उन्होंने तो आज की जनरेशन पर प्रेशर बना दिया है. वो जब भी जहां पहुंचते हैं, वहां का पूरा माहौल ही बदल जाता है. उनके स्पोर्ट्स शूज की हर जगह चर्चा होती है. हालांकि जब से उन्हें पैर में इंजरी हुई है, तब से वो स्पोर्ट्स शूज पहनने लगे हैं. उन्हें को देखकर टीवी के अगल होस्ट भी शूट के साथ अब स्पोर्ट्स शूज पहनने लगे हैं. लास्ट सीजन में तो उन्होंने मोजों के साथ एक्स्पेरिमेंट किया था. वे अलग-अलग कलर्स के मोजे दोनों पैर में डालकर एक अलग ही कूल ट्रेंड चला रहे थे.
प्रिया आगे बताती हैं, वो अपने से जुड़े हर उस इंसान की फिक्र करते हैं, जो उनके साथ सेट पर होता है. मुझे याद है दिल्ली में हम ऊंचाई की शूटिंग कर रहे थे. वहां की गर्मी मैं बर्दाश्त नहीं कर पाई और एक दिन सेट पर नहीं पहुंची. तो उन्होंने मुझे खोजा और जब उन्हें मेरी हालत का पता चला, तो फौरन कॉल कर मेरा हालचाल लिया. हमारी मदद के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं.
अमिताभ का गो टू ड्रेस आउटफिट क्या?
बिग बी के पसंद व नापसंद के बारे में प्रिया कहती हैं, सर को ब्लैक कलर, नेवी ब्लू जैसे डीप कलर्स पसंद हैं. उन्हें ब्राउन और ग्रे कर्लस से परहेज है. उनका तर्क है कि ये कलर्स उनकी बॉडी कलर्स से मेल खाते हैं. उनकी प्राथमिकता रहती है कि वे शो के दौरान कंटेस्टेंट्स से कंफर्टेबल और सहज रहें, तो ड्रेस का सिलेक्शन उसी अनुसार करते हैं. उनका फेवरेट गो टू आउटफिट हुड और ट्रैक पैंट्स है. ट्रैवलिंग के दौरान उनका स्लिंग बैग हमेशा उनके साथ होता है. आप गूगल करो, तो देखोगे कि उन्होंने ही इस एयरपोर्ट लुक को डिसकवर किया है. उनकी स्टाइलिंग के बाद से यह एयरपोर्ट लुक ट्रेंड में आया है.
जब भी कोई मुझसे पूछता है कि बिग बी ने अबतक का सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट आपको क्या दिया है. मेरा यही जवाब रहता है कि वे मेरे जैसी डिजाइनर के ड्रेस को पहनते हैं, वही मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्प्लीमेंट होता है.
ये प्रिया की मेहनत का ही नतीजा है कि बिग बी का हर लुक कमाल होता है. उनके सूट पैटर्न और उनकी डिटेलिंग को अक्सर यूजर्स गूगल करते हैं. हम तो यही दुआ करेंगे अमिताभ बच्चन यूं ही फैशन ट्रेंड सेट करते रहें. क्यों सही कहा ना?
नेहा वर्मा