KBC में Amitabh Bachchan ने सुनाया बचपन का किस्सा, कहा- 'लड़कियों को देखने दीवार फांद कर जाते थे'

केबीसी में कंटेस्टेंट प्रशांत ने बिग बी का एक छोटा सा इंटरव्यू किया. बातों बातों में बिग बी ने बताया कि उन्हें क्या खाना पसंद है. वहीं उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. अमिताभ ने बताया कि वो कैसे स्कूल की दीवार चढ़ कर बगल के स्कूल की लड़कियों के देखने जाया करते थे.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

KBC में हर दिन अमिताभ बच्चन नए-नए खुलासे करते रहते हैं. कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ भी अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से कहानी बताते रहते हैं. कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में भी बिग बी ने कुछ ऐसी ही बातें शेयर की. अमिताभ ने बताया कि कैसे वो अपने स्कूल से निकल कर बगल के स्कूल में लड़कियों को देखने जाते थे.  

Advertisement

3 लाख 20 हजार के सवाल पर हारे सोमेश्वर 

बीते दिन एयर हुए एपिसोड में सोमेश्वर सपकाल में काफी अच्छा गेम खेलते हुए नजर आए. उन्होंने 40 हजार रुपये जीत लिए थे. 80 हजार के सवाल पर वो अटक गए. जिसके बाद उन्होंने ऑडियन्स पोल लाइफलाइन इस्तेमाल करनी पड़ी. इसके बाद भी सोमेश्वर को 1 लाख 60 हजार के सवाल पर अपनी दो लाइफलाइन इस्तेमाल करनी पड़ गई थी. 3 लाख 20 हजार के सवाल पर सोमेश्वर फिर से अटक गए. उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं बची थी. आप भी अपने ज्ञान को दुरुस्त कर सकते हैं, इस सवाल का जवाब देकर. ये था सवाल...

सवाल: नाम, नमक, निशान इनमें से किस संगठन के लोकाचार से जुड़ा एक मुहावरा है?
ऑप्शन्स: भारतीय रेलवे, आरबीआई, भारतीय सेना, बीसीसीआई
सही जवाब: भारतीय सेना

सोमेश्वर ने काफी सोचने के बाद रिस्क लिया और ऑप्शन बी यानी आरबीआई जवाब दिया. लेकिन ये जवाब गलत निकला. और उन्हें गेम छोडकर जाना पड़ा. इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के सवालों का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर नैनीताल के प्रशांत शर्मा आकर बैठे. प्रशांत के हजार जीत लेने के बाद बिग बी ने उनसे थोड़ी चिटचैट की, जहां उन्होंने बताया कि वो दीवार फांद कर लड़कियों के स्कूल में झांका करते थे.

Advertisement

प्रशांत के साथ बिग बी की चिट चैट

कंटेस्टेंट प्रशांत ने बिग बी का एक छोटा सा इंटरव्यू किया. जहां उन्होंने बताया कि कैसे वो गांव के लोगों को होटल मैनेजमेंट के लिए तैयार करते हैं. बातों बातों में बिग बी ने बताया कि उन्हें क्या खाना पसंद है. प्रशांत ने बिग बी से पूछा आपको क्या खाना पसंद है. नैनीताल के एक पुराने होटल का नाम लेते हुए पूछा कि क्या आप कभी वहां गए हैं. अमिताभ ने बताया कि हमारी भी हिम्मत नहीं होती थी. क्योंकि हमारे पास इतना रुपया नहीं होता था. हम लोग साइड से जाते थे, और खिड़की से झांक कर चले जाते थे. 

लड़कियों को देखने जाते थे बिग बी

जिसके बाद बिग बी ने बताया कि उस वक्त रोटी के साथ एक पकौड़ा मिलता था. जहां हमारी सड़क जाती थी, शेरवुड कॉलेज था हमारा, तो आलू की सब्जी होती थी, रोटी में बांध के मिलती थी. बहुत अच्छा लगता था खाने में. उसके लिए हम दीवार फांद कर जाते थे. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमारे लिए दीवार कूदना बहुत आसान होता था. क्योंकि हमारे स्कूल के बगल में एक लड़कियों का स्कूल होता था. उन्हें देखने के लिए हम रोज दीवार कूद कर जाया करते थे. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन की इस बात पर ऑडियन्स में बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं. अमिताभ केबीसी के शो पर अकसर ही ऐसे किस्से सुनाते रहते हैं. प्रशांत आज के रोलओवर कंटेस्टेंट बने है. देखना दिलचस्प होगा कि आज बिग बी कौन से किस्से सुनाते है और प्रशांत कितनी धनराशि जीत कर ले जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement