KBC 13: हरियाणवी में Amitabh Bachchan ने की तारीफ, बोले 'जहर लग रहा है', Video

अमिताभ को पहले भी क्षेत्रीय भाषा में बात करते हुए या डायलॉग बोलते सुना जा चुका है. लेक‍िन हर‍ियाणवी में उनका 'जहर लग रहा है' बोलना, बिल्कुल अलग है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • केबीसी के सेट पर अमिताभ ने सीखी हर‍ियाणवी
  • सीखा तारीफ करने का अंदाज
  • वायरल हुआ केबीसी का प्रोमो वीड‍ियो

कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर खेल और मस्ती साथ-साथ देखने को मिलता है. अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के साथ खूब सारी बातें करते हैं और अपने अनसुने किस्से भी साझा करते हैं. शो का एक नया प्रोमो आया है जिसमें बिग बी एक कंटेस्टेंट से हर‍ियाणवी बोली सीखते और बोलते नजर आ रहे हैं. 

जब बिग बी ने कहा 'जहर लग रहा है'

Advertisement

वीड‍ियो में सुमित कौश‍िक नाम के कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर बिग बी को हर‍ियाणवी बोली सिखाते दिखे. सुमित हर‍ियाणवी में बोलते हैं- सर कैंट लग रहे हो आप. अमिताभ चौंकते हुए कहते हैं कैंट तो इंग्ल‍िश में 'नहीं कर सकता' को कहते हैं. आगे सुमित उन्हें समझाते हैं कि हर‍ियाणवी में कैंट मतलब बहुत अच्छे लग रहे हैं. अमिताभ पूछते हैं- मह‍िलाओं को भी कह सकते हैं. इसपर सुमित उन्हें ट्र‍िक समझाते हैं. 

सुमित बोलते हैं- छोटे से शुरू करना होता है. मैडम जहर लग रहे हो. अमिताभ फिर हैरान होकर कहते हैं- ये तो गाली हो गई. आगे सुमित कहते हैं- मान लो कोई अच्छा लग रहा है तो उसे कातिल लग रहा कह रहे हैं ना, उसे क्रिमिनल तो नहीं कह रहे. अमिताभ को हर‍ियाणवी बोली में यह कॉम्प्लीमेंट पसंद आता है और वो पूछते हैं- कैसा लग रहा है. फिर सुमित के पीछे दोहराते हुए बिग बी जोश में कहते हैं- जहर लग रहा है. 

Advertisement

Mira Rajput ने बेटे जैन से कहा 'मुझसे चिपकना बंद करो', मिला ये क्यूट जवाब

अमिताभ को पहले भी क्षेत्रीय भाषा में बात करते हुए या डायलॉग बोलते सुना जा चुका है. लेक‍िन हर‍ियाणवी में उनका 'जहर लग रहा है' बोलना, बिल्कुल अलग है. 

Saif Ali Khan ने खत्म की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, करीना कपूर ने किया रिएक्ट 

कई प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा 

अमिताभ बच्चन केबीसी के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूट‍िंग में भी बिजी हैं. उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. इनमें मेडे, झुंड, द इंटर्न रीमेक, ब्रह्मास्त्र, बटरफ्लाई, गुड बाय, ऊंचाई समेत नाग अश्व‍िन की अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement