Indian Idol 12: क्या पवनदीप के साथ अरुणिता भी हैं इस सीजन की 'Joint Winner'?

शो के विनर की घोषणा होने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सभी कंटेस्टेंट्स को बधाई देते हुए एक ग्रुप फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. फोटो शेयर करने के साथ आदित्य ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. 

Advertisement
आदित्य नारायण इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स के साथ आदित्य नारायण इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • पवनदीप बने इंडियल आइडल 12 के विनर
  • दूसरे नंबर पर रहीं अरुणिता
  • फिनाले में थे 6 कंटेस्टेंट्स

पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विनर बने हैं. कई महीनों तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो आखिरकार खत्म हो गया है. शो में सभी को पीछे छोड़ पवनदीप ने बाजी मार ली है. वहीं, अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनर-अप बनकर दूसरे नंबर पर रहीं और कायली सांबले ने सेकेंड रनर-अप बनकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई. इंडिया के सबसे बड़े शो का विनर बनने पर पवनदीप राजन ने सभी लोगों का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा भी किया. 

Advertisement

आदित्य ने कंटेस्टेंट्स के लिए लिखा स्पेशल नोट 
वहीं शो के विनर की घोषणा होने के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सभी कंटेस्टेंट्स को बधाई देते हुए एक ग्रुप फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. फोटो शेयर करने के साथ आदित्य ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है. आदित्य ने अपने पोस्ट में पवनदीप को जहां डिजर्विंग विनर बताया तो वहीं अरुणिता को उन्होंने पवनदीप के साथ जॉइंट विनर कहा है. 

वहीं, ग्रैंड फिनाले से कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इस बार पवनदीव और अरुणिता दोनों को इंडियन आइडल 12 का जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा और अब आदित्य नारायण ने अपनी बात में वही चीज दोहराते हुए अरुणिता को जॉइंट विनर बताया है. 

Indian Idol 12 के विनर का खिताब जीतकर भी क्यों खुश नहीं Pawandeep Rajan? बताई खास वजह

Advertisement

BB OTT: पहले हफ्ते में ही टूटी शमिता-दिव्या की दोस्ती, एक्ट्रेस बोलीं- शो से पहले जानती तक नहीं थी 

फाइनल में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट्स
शो की सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक अरुणिता कांजीलाल सेकेंड नंबर पर रहीं, जबकि थर्ड नंबर पर सायली कांबले ने जगह बनाई. इन दोनों को प्राइज में 5 लाख रुपये दिए गए. वहीं, चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश और पांचवे नंबर पर रहे निहाल को 3 लाख रुपये से सम्मानित किया गया. छठे स्थान पर शनमुखाप्रिया रहीं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement