अनीता हसनंदानी के बेटे का नया लुक, मुंडन की फोटो शेयर कर लिखा- टकलू बेबी

यैलो कलर के आउटफिट में आरव अपने फैमिली मेंबर्स संग पोज देते नजर आ रहे हैं. दादी और नानी संग पोज देते हुए आरव क्यूट दिख रहे हैं. आरव की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आरव जबसे पैदा हुए हैं तभी से वे सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं.

Advertisement
अनीता हसनंदानी के साथ उनका बेटा अनीता हसनंदानी के साथ उनका बेटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • अनीता के बेटे का हुआ मुंडन
  • आरव का न्यू लुक वायरल
  • दादी-नानी संग आरव ने दिए पोज

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी का बेटा आरव सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. आरव का इंस्टा पर पेज भी बना है. अनीता और रोहित बेटे आरव के क्यूट मोमेंट्स फैंस संग साझा करते रहते हैं. अब सभी के चहेते आरव का नया लुक वायरल हो रहा है. आरव का मुंडन हो गया है.

अनीता के बेटे आरव की मुंडन सेरेमनी
आरव के मुंडन की तस्वीर सोशल मीडिया पर अनीता हसनंदानी ने इंस्टा पर शेयर की है. कैप्शन में अनीता ने लिखा- टकलू बेबी. मुंडन हो गया. मुंडन के बाद भी आरव की क्यूटनेस में कोई कमी नहीं आई है. आरव के इस न्यू लुक पर टीवी सेलेब्स समेत फैंस ने भी रिएक्ट किया है. सुरभि ज्योति, नीना कुलकर्णी, किश्वर मर्चेंट, अदा खान, माही विज, करणवीर बोहरा, रिद्धि डोगरा, अदिति भाटिया समेत बाकियों ने आरव की इन फोटोज पर कमेंट किया है.

Advertisement

44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात
 

यैलो कलर के आउटफिट में आरव अपने फैमिली मेंबर्स संग पोज देते नजर आ रहे हैं. दादी और नानी संग पोज देते हुए आरव क्यूट दिख रहे हैं. आरव की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. आरव जबसे पैदा हुए हैं तभी से वे सोशल मीडिया स्टार बने हुए हैं. आरव को अपनी जिंदगी में पाकर अनीता-रोहित की खुशी का ठिकाना नहीं है.

महाभारत फेम अनूप सिंह का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, 6 महीने में इतना बदल गए
 

कपल का ये पहला बच्चा है. अनीता ने आरव को 9 फरवरी 2021 को जन्म दिया था. बच्चा होने के बाद से अनीता हसनंदानी ब्रेक पर हैं. पिछले दिनों अनीता ने बताया था कि वे कुछ समय तक एक्टिंग से दूर रहेंगी. अनीता ने साफ किया था उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ी नहीं है, बल्कि वे कुछ दिनों बाद कमबैक करेंगी. तब तक के लिए वे अपने बच्चे पर फोकस कर उसका पालन पोषण करेंगी. अनीता की प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में रही थी. अनीता ने फैशन गोल्स दिए थे. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनीता की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement