बिग बॉस ने चली चाल, स्ट्रांग कंटेस्टेंट को किया बाहर, फेवरेट को फिनाले में पहुंचाने की प्लानिंग?

अनुराग और अभिषेक दोनों के एलिमिनेशन के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिरी ऐसी क्या आफत आ गई, जो बिग बॉस को इन्हें इतनी जल्दी बाहर निकला पड़ा. 

Advertisement
अभिषेक कुमार अभिषेक कुमार

आकांक्षा तिवारी

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

बिग बॉस फैंस काफी ईमानदार होते हैं. उन्हें जितनी शिद्दत से इसके नए सीजन का इंतजार रहता है. उतनी ही दिलचस्पी के साथ उन्हें शो का फिनाले देखना भी काफी पसंद है. बिग बॉस 17 का फिनाले भी करीब आ चुका है. फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा. सोशल मीडिया पर टॉप फाइव फाइनलिस्ट की भी चर्चा हो रही है. इस बीच बिग बॉस से अभिषेक कुमार और अनुराग डोभाल का सफर खत्म हो गया है. एक ही हफ्ते में दो मजबूत कंटेस्टेंट का बाहर होना फैंस के लिए बड़ा झटका है. 

Advertisement

अनुराग और अभिषेक दोनों के एलिमिनेशन के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिरी ऐसी क्या आफत आ गई, जो बिग बॉस को इन्हें इतनी जल्दी बाहर निकला पड़ा. 

फिनाले से पहले बिग बॉस ने चली चाल 
बिग बॉस 17 का फिनाले 28 जनवरी को होना है. फिनाले से दो हफ्ते पहले ही मेकर्स ने शो से अनुराग और अभिषेक का पत्ता साफ कर दिया. दोनों के एलिमिनेशन की खास बात ये है कि इन्हें पब्लिक नहीं, बल्कि घरवालों ने आउट किया है. पिछले हफ्ते बिग बॉस ने आएशा, अभिषेक और अनुराग को नॉमिनेशन के कठघरे में खड़ा किया. इसके बाद घरवालों से कहा कि इनमें से कौन यहां रहने के लायक नहीं है. बस फिर क्या था. कंटेस्टेंट ने मिलकर अनुराग को घर भेजने का फैसला किया. 

Advertisement

अनुराग डोभाल एक बड़े यूट्यूबर हैं. उनकी बाहर अच्छी फैन फॉलोइंग थी. उन्हें पब्लिक वोटिंग से बाहर निकालना मुश्किल था. इसलिए बिग बॉस ने उन्हें शो से निकालने का जिम्मा कंटेस्टेंट पर डाल दिया, जो कि गलत था. 

अंकिता को बनाया मोहरा 
उड़ारियां एक्टर अभिषेक बिग बॉस में अच्छा गेम खेल रहे थे. उन्हें बाहर सेलेब्स और फैंस का सपोर्ट भी मिल रहा था. अगर अभिषेक में किसी तरह की कोई परेशानी थी, तो वो उनका गुस्सा है. हाल ही में अभिषेक ने समर्थ की पोकिंग से परेशान होकर उन पर हाथ उठा दिया था. समर्थ ने ये कुबूला भी कि वो अभिषेक को जानबूझ कर पोक करे थे. बिग बॉस के घर में फिजिकल होना गलत है. बस इसी गलती के लिए बिग बॉस ने अंकिता को मोहरा बनाकर अभिषेक को बाहर कर दिया. जबकि अभिषेक लगातार अपनी गलती की माफी मांग रहे थे. 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब बिग बॉस के घर में कोई कंटेस्टेंट फिजिकल हुआ है. इससे पहले भी कई सीजन्स में इससे बड़े-बड़े लड़ाई-झगड़े हो चुके थे. पर लगता है कि इस बार बिग बॉस फिनाले में सिर्फ अपने पसंदीदा लोगों को ले जाना चाहते हैं. इसलिए खुलेआम कंटेस्टेंट के लिए बायस्ड भी हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement