अभिनव शुक्ला के मॉडलिंग की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- यंग जॉन अब्राहम

खास बात ये है कि फैंस अभिनव की ये फोटो देखने के बाद उनकी तुलना जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. फोटो में अभिनव ब्लैक सूट, पिंक टाई, व्हाइट शर्ट  में नजर आ रहे हैं. लॉन्ग हेयर्स में अभिनव को इससे पहले उनके फैंस ने नहीं देखा होगा. अभिनव का ये डैपर लुक वायरल हो चुका है.

Advertisement
अभिनव शुक्ला-जॉन अब्राहम अभिनव शुक्ला-जॉन अब्राहम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे एक्टर अभिनव शुक्ला इन दिनों केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रहे हैं. टीवी के हैंडसम हंक अभिनव की फैन फॉलोइंग बिग बॉस 14 के बाद बढ़ी है. एक्टर ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया था. सोशल मीडिया पर अभिनव की एक मॉडलिंग के दिनों की तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो में अभिनव का पहनाना मुश्किल सा है.

Advertisement

वायरल हो रही अभिनव शुक्ला की फोटो
बीते इन सालों में अभिनव की पर्सनैलिटी में कितना अंतर आया है, इस फोटो को देख आप इसका अंदाजा लगा पाएंगे. वैसे इस फोटो को लेकर खास बात ये है कि फैंस अभिनव की ये फोटो देखने के बाद उनकी तुलना जॉन अब्राहम से कर रहे हैं. फोटो में अभिनव ब्लैक सूट, पिंक टाई, व्हाइट शर्ट  में नजर आ रहे हैं. लॉन्ग हेयर्स में अभिनव को इससे पहले उनके फैंस ने नहीं देखा होगा. अभिनव का ये डैपर लुक वायरल हो चुका है.

लंबे बालों की वजह से अभिनव के लुक्स जॉन अब्राहम से मेल खा रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट कर लिखा- यंग जॉन अब्राहम. दूसरे एक शख्स ने लिखा कि ये तो हॉलीवुड सुपरस्टार लग रहे हैं. कई लोग अभिनव को हीरो बता रहे हैं. एक यूजर ने मस्ती करते हुए लिखा कि ये तो निक जोनस के भाई लग रहे हैं. ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि अभिनव हूबहू यंग जॉन अब्राहम दिख रहे हैं.

Advertisement

कब पैरेंट्स बनेंगे मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर? फैमिली प्लानिंग पर दिया ये जवाब
 

शादी पर खुलासे के बाद बोलीं नुसरत जहां- 'मैं वो औरत नहीं जो मुंह बंद रखे...'
 

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे कई शो में काम कर चुके हैं. बिग बॉस 14 में वे अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ नजर आए थे. रियलिटी शो में अभिनव की राखी संग केमिस्ट्री ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. अभिनव फिनाले से पहले शो से एविक्ट हो गए थे. वे टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. लेकिन अभिनव ने लोगों के दिल जरूर जीते. अभिनव के फैंस उन्हें खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट करते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement