6 महीने में ऑफ एयर हो रहा आपकी नजरों ने समझा, ये शो करेगा रिप्लेस!

बता दें कि आपकी नजरों ने समझा में विजेंद्र कुमेरिया, ऋचा राठौड़, नारायणी शास्त्री, अभिषेक वर्मा, पंकित ठक्कर, वरुण शर्मा, भारत पाहुजा और पूर्वी व्यास जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओ में हैं. ये शो बंगाली शो Sanjher Baati का रीमेक था.

Advertisement
विजेंद्र कुमेरिया विजेंद्र कुमेरिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • आपकी नजरों... में विजेंद्र निभा रहे लीड रोल
  • शो के ऑफ एयर होने की खबरें
  • परिधि शर्मा का शो करेगा रिप्लेस!

शो आपकी नजरों ने समझा के फैंस के लिए एक बुरी खबर हैं. रिपोर्ट्स हैं कि शो ऑफ एयर होने वाला है. परिधि शर्मा के शो चिकू की मम्मी, दूर की से शो के रिप्लेस होने की खबरें हैं.

क्या ऑफ एयर होगा आपकी नजरों ने समझा?

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- आपकी नजरों ने समझा रेटिंग्स के मामले में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है, तो या तो शो को शाम के समय का स्लॉट दिया जाएगा और या फिर शो को ऑफ एयर कर दिया जाएगा. मेकर्स ने शो में लीप भी लाने की कोशिश की हालांकि, वो लीप शो में काफी बाद में लाना था, लेकिन इससे भी बहुत मदद नहीं मिली. एक्ट्रेस अदिति राठौर को भी एक ट्विस्ट के लिए लिया गया था. 

Advertisement

बता दें कि आपकी नजरों ने समझा में विजेंद्र कुमेरिया, ऋचा राठौड़, नारायणी शास्त्री, अभिषेक वर्मा, पंकित ठक्कर, वरुण शर्मा, भारत पाहुजा और पूर्वी व्यास जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओ में हैं. ये शो बंगाली शो Sanjher Baati का रीमेक था. सोनाली जफर ने इसे क्रिएट किया था. शो की कहानी दर्श और नंदिनी पर बेस्ड थी, दर्श का रोल विजेंद्र और नंदिनी का रोल ऋचा निभा रही हैं. ये शो 2 मार्च 2021 को शुरू हुआ था.

'Bachpan Ka Pyaar' सॉन्ग पर खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट्स की मस्ती, यूं झूमते आए नजर, Video

ऑफ शोल्डर ब्लाउज-बंजारा नेकपीस, 1.25 लाख की सिल्क साड़ी में लारा दत्ता का स्टनिंग लुक

  
वहीं शो चिकू की मम्मी, दूर की बात करें तो शो का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. शो में परिधि शर्मा एक मां के रोल में हैं, जो अपनी बेटी की तलाश में हैं. शो की कहानी काफी इमोशनल कर देने वाली है. मां-बेटी की कहानी इस शो में देखने को मिलेगी. शो में हिमांशु मल्होत्रा, सुनील श्रॉफ, सुजाता ठक्कर, आशीष क राणा, मोनिका खन्ना, वैष्णवी प्रजापति, वेदांत खोट, हिमांशु मिश्रा और निरंजन नामजोशी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement