डांस का बुखार ऐसा है जो चढ़ें तो उतारे ना उतरे. फिर वो चाहे बच्चा हो, बड़ा या बूढ़ा, डांस करना हर किसी को पसंद है. ये एक ऐसा टैलेंट है जो उम्र की सीमा नहीं रखता. 76 साल की लक्ष्मी नाम की कंटेसटेंट ने डीआईडी सुपर मॉम (DID Super Moms) के जजेस को अपनी परफॉर्मेंस से हैरान कर दिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) , उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) और कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा (Remo D'Souza) तालियां बजाते रह गए.
दादी के भांगड़ा के दीवाने हुए जजेस
डीआईडी सुपर मॉम के स्टेज पर लक्ष्मी ने ऐसा जोरदार डांस किया कि सब देखते ही रह गए. लक्ष्मी ने झिंगाट गाने के बाद सौदा खरा खरा गाने पर भांगड़ा भी किया. इस उम्र में ऐसे एनर्जेटिक गानों पर उनके मुव्स देखते ही बन रहे थे. लक्ष्मी ने फुल एनर्जी के साथ डांस किया और भांगड़ा भी दिखाया. लक्ष्मी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस? फिटनेस में Malaika Arora को देती हैं टक्कर
लक्ष्मी दादी के परफॉर्मेंस से जजेस भी हैरान रह गए. दादी ने तीनों जज को 10-10 रुपए मिठाई खाने के लिए आशीर्वाद के तौर पर दिए. लक्ष्मी दादी की परफॉर्मेंस के अमेज एक्ट्रेस और जज भाग्यश्री ने कहा- "मैं वास्तव में आश्चर्यचकित हूं कि आप कितनी एनर्जेटिक और उत्साही हैं आजी. मैंने आज बहुत सारे परफॉर्मेंस देखे हैं और बहुत से कंटेस्टेंट्स ने अपने प्रदर्शन के बाद पानी का रिक्वेस्ट किया है, लेकिन, मैं यह देखकर हैरान हूं कि आपकी उम्र के बावजूद, आपने अपनी ऊर्जा से दोगुना प्रदर्शन किया और पानी भी नहीं मांगा."
दादी की परफॉर्मेंस पर रेमो ने भी कहा, "आप वास्तव में एक प्रेरणा हैं, और आपकी ऊर्जा वास्तव में अद्भुत है. मुझे पिछले एक दशक में बहुत सारे अवॉर्ड्स और पैसा मिला है, लेकिन यह 10 रुपये मेरे लिए विशेष और कीमती है."
aajtak.in