बिग बॉस 14 की प्रतियोगी रहीं एक्ट्रे कविता कौशिक इन दिनों कुंभ मेले का आनंद ले रही हैं. कविता अपने पति रोनित बिस्वास के साथ कुंभ मेले में घूमने गई हैं. ऐसे में कविता कौशिक ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटोज शेयर कर दिखाया है कि कैसे वह अपने समय को एन्जॉय कर रही हैं.
कविता कौशिक ने 4 फोटो ट्वीट की है. इनमें आप उन्हें मेले में आरती के समय पति रोनित बिस्वास को खड़े देख सकते हैं. एक में वह नदी में पानी से खेल रही हैं. एक और फोटो में वह पति संग घात पर बैठी हैं और आखिरी फोटो में कविता पुलिसवालों संग खड़ी पोज कर रही हैं.
अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने लिखा, ''कुंभ, सावधानी और टेस्टिंग के साथ जिंदगी आगे बढ़ रही है. पुलिसवालों और आर्मी के परिवार का हिस्सा होने पर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं.'' बता दें कि कविता कौशिक शुरू से ही बताती आई हैं कि उनके घर में कई लोग पुलिस और आर्मी में काम करते हैं.
कविता कौशिक ने खुद सब टीवी के शो F.I.R में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था. इसी शो से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. शो में उनके साथ कपिल शर्मा शो के एक्टर और कॉमेडियन किकू शर्मा और आमिर अली भी थे. इस शो को काफी पसंद किया गया था.
बिग बॉस 14 की बात करें तो इस शो में कविता कौशिक की जर्नी काफी छोटी रही. उन्होंने शो में दो बार एंट्री ली. एक बार तो वो कम वोट मिलने की वजह से वह एलिमिनेट हो गईं. और दूसरी बार उन्होंने खुद ही घर से निकलने का फैसला लिया.
हाल ही में कविता से सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी बिग बॉस 14 से एग्जिट के बारे में सवाल किए थे. ऐसे में एक्ट्रेस ने कई सावलों के जवाब दिए. जैसा कि सभी को पता है कि बिग बॉस के शो को बीच में छोड़ने के लिए प्रतियोगी को 2 करोड़ रुपये मेकर्स को देने होते है. इस बारे में एक यूजर ने कविता से पूछा.
यूजर ने पूछा- लेकिन 2 करोड़ दिया क्या? इस के जवाब पर कविता कहा- Shhhhh. इसके अलावा एक और यूजर ने कहा- आपको शो क्विट नहीं करना चाहिए था, और निकलना था तो रुबीना का मुंह तोड़कर निकलती. आपने तो सिर्फ अपना नुकसान किया चौटाला मैडम. इस पर कविता ने कहा- मैं नफरत और गलतफ़हमी का घर हमेशा क्विट ही करूंगी चाहे कितना भी नुकसान हो, मुंह तोड़ना मुश्किल बात नहीं होती लेकिन चीजों को वक्त और कर्मा के हवाले करना ही सही राह है.