टीना मुनीम (टीना अम्बानी ) के बर्थडे पर उनके 5 गीत

अपने जमाने की मशहूर अदाकाराओं में से एक टीना मुनीम ( टीना अम्बानी ) का आज जन्मदिन है.

Advertisement
Teena ambani Teena ambani

दीपिका शर्मा

  • ,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

अपने जमाने की मशहूर अदाकाराओं में से एक टीना मुनीम ( टीना अम्बानी ) का आज जन्मदिन है. इस खूबसूरत अदाकारा का जन्‍म 1957 में मुंबई में हुआ. टीना को 1975 में 'फेमिना टीन प्रिंसेस' के क्राउन से नवाजा गया था. टीना मुनीम ने बिजनेसमैन अनिल अम्बानी से ब्याह रचाया और तब से टीना अम्बानी बन गईं और उनके दो बच्‍चे भी हैं. टीना ने कई बेहतरीन हिंदी फिल्मों जैसे 'रॉकी', 'देस परदेस', 'मन पसंद' , 'बातों बातों में' , 'सौतन', 'बड़े दिलवाला' , 'इजाजत' में काम किया. आइये उनके जन्‍मदिन पर सुनतें हैं उन पर फिल्माये कुछ बेहतरीन गाने:

Advertisement

फिल्म:सौतन ( शायद मेर शादी का ख्‍याल)

फिल्म: बातों बातों में (सुनिये कहिये)

फिल्म: ये वादा रहा (तू तू है वही)

फिल्म: कर्ज (तू कितने बरस का)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement