अब एक और अंबानी बिजनेस की दुनिया में

अंबानी घराने के एक और चिराग ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. ये हैं अनिल अंबानी और पूर्व ऐक्ट्रेस टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल और इन्होंने रिलायंस कैपिटल में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

Advertisement
अनिल अंबानी अनिल अंबानी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

अंबानी घराने के एक और चिराग ने अब बिजनेस की दुनिया में कदम रखा है. ये हैं अनिल अंबानी और पूर्व ऐक्ट्रेस टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल और इन्होंने रिलायंस कैपिटल में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.

22 वर्षीय जय अनमोल ने लंदन के निकट वारविक के बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. पिछले एक महीने से वह लगातार रिलायंस कैपिटल के ऑफिस आ रहे हैं. अनिल अंबानी के भरोसेमंद सहयोगी अमिताभ झुनझनवाला और रिलायंस कैपिटल के वाइस चेयरमैन सैम घोष उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि अनमोल हर रोज समय पर वडाला स्थित रिलायंस कैपिटल के ऑफिस आ रहे हैं. उनकी फाइनेंस में दिलचस्पी है और इसलिए वह कंपनी के कॉर्पोरेट ऑफिस में फाइनेंस का काम सीख रहे हैं.

Advertisement

लोगों का कहना है कि अभी रिलायंस कैपिटल ने जेपी एसोसिएट्स की जो पनबिजली परियोजनाएं खरीदी हैं उसमें अनमोल ने बहुत बड़ा रोल अदा किया था. यह सौदा 12,000 करोड़ रुपये में हुआ था. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि अनमोल यहां से काम सीखने के बाद रिलायंस कैपिटल के अन्य विभागों में जाएंगे और वहां कुछ महीने काम करेंगे. रिलायंस कैपिटल के पास कई तरह के व्यवसाय हैं जैसे म्युचुअल फंड, लाइफ इंश्योरेंस, कमर्शियल फाइनेंस, सिक्योरिटीज, जनरल फाइनेंस वगैरह.

अनमोल दो भाई हैं, उनका छोटा भाई जय अंशुल 19 साल का है और अमेरिका में पढ़ रहा है और वह भी अपने पिता के बिजनेस में हिस्सा बंटाने को इच्छुक है. अनमोल इस समय एक साधारण ट्रेनी की तरह काम कर रहे हैं और सभी कर्मचारियों के साथ कैंटीन में लंच करते हैं. उन्हें फुटबॉल का बहुत शौक है.

Advertisement

अनिल और मुकेश अंबानी अपने बेटों को ठीक उसी तरह ट्रेन कर रहे हैं जैसा धीरूभाई अंबानी ने किया था. उन्होंने बच्चों को विदेशों में शिक्षा दी थी और फिर अपनी कंपनी में काम सीखने को दिया था. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटा रहे हैं. उनकी बेटी ईशा फिलहाल अमेरिका में मैकिन्जी में ट्रेनिंग ले रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement