Bigg Boss: सिम्बा-अकासा-विशाल, इस हफ्ते कौन होगा एविक्ट? फैनक्लब पर खुला राज

बिग बॉस के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. खबरें हैं कि कमिंग वीक में 4-6 वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी एंट्री करने वाले हैं. मिड वीक एविक्शन भी होने वाला है. गेम को दिवाली वीक में और भी मजेदार किया जाएगा.

Advertisement
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • बिग बॉस सीजन 15 रोमांचक मोड़ पर
  • वीकेंड का वार में किस घरवाले की लगेगी क्लास?
  • अकासा सिंह के एविक्ट होने की खबरें

बिग बॉस सीजन 15 से अभी तक साहिल श्रॉफ, विधि पंड्या, डोनल बिष्ट एविक्ट हुए हैं. पिछले हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. अकासा सिंह, सिम्बा नागपाल और विशाल कोटियन में से कोई एक बेघर जरूर होगा.

तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट, कौन होगा बेघर?

टीवी पर सोमवार को एविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा होगा. लेकिन बीबी फैनक्लब पेजेस पर इस राज से पर्दा उठ गया है. तीनों में से जिस घरवाले की बिग बॉस जर्नी इस हफ्ते खत्म हो जाएगी वो नाम सिंगर अकासा सिंह का है. खबरों की मानें तो दिवाली के मौके पर अकासा सिंह एलिमनेट होंगी.

Advertisement

हेल्थ चेकअप, काउंसलिंग, डाइट...आर्यन खान के लिए शाहरुख-गौरी ने तैयार किया खास रूटीन!
 

बीबी फैनक्लब के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो वीकेंड का वार में ही मालूम चलेगा. अगर अकासा शो से एविक्ट हुईं तो भी बीबी लवर्स को झटका नहीं लगेगा. अकासा घर की कमजोर कंटेस्टेंट साबित हुई हैं. वे बीते 4 हफ्तों में खुद को साबित नहीं कर पाई. सिर्फ प्रतीक सहजपाल की वजह से वे स्क्रीन पर नजर आती हैं. अकासा का गेम में स्ट्रॉन्ग पॉइंट ऑफ व्यू भी नहीं दिखाई दिया. 

 

BB15 Weekend Ka Vaar: शमिता शेट्टी पर भड़के सलमान खान, बोले- मुझे बात करने का शौक नहीं मैडम
 

अकासा के एविक्ट होने की वजह से एक बार फिर से सिम्बा नागपाल बच गए हैं. वैसे सिम्बा भी शो में मिसफिट हैं. उन्हें कम स्क्रीन टाइम मिलता है. बिग बॉस के आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. खबरें हैं कि कमिंग वीक में 4-6 वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी एंट्री करने वाले हैं. मिड वीक एविक्शन भी होने वाला है. गेम को दिवाली वीक में और भी मजेदार किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement