सोमवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की मेहंदी-संगीत सेरेमनी हुई. आज 8 मई को उनकी आनंद आहूजा के साथ शादी होने वाली है. संगीत सेरेमनी ने सोनम, आनंद और उनके घरवालों ने काफी एंजॉय किया. पार्टी में सोनम की मम्मी सुनीता कपूर ने दामाद के साथ डांस किया.
आनंद आहूजा के साथ डांस करते हुए सुनीता कपूर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. दोनों सोनम कपूर के सान्ग 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' पर डांस करते हुए कैप्चर हुए.
सोनम के संगीत से करीना गायब, करिश्मा-वरुण का 'तारीफां' पर डांस
वहीं दूसरे एक वीडियो में सोनम-आनंद दोनों ही सुनीता कपूर के साथ डांस करते हुए दिखे. इस दौरान सोनम और उनकी मम्मी की खुशी देखते ही बनती है.
सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के संगीत सेरमनी के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस के पापा अनिल कपूर भी भांगड़ा करते दिखे. उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ भी फ्लोर पर डांस किया.
18 महीने में तैयार हुआ सोनम के संगीत का लहंगा, हुई ये खास कारीगरी
बता दें कि संगीत और मेहंदी का फंक्शन मुंबई के सनटेक BKC में था. 8 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी सोनम की आंटी कविता सिंह के बंगले पर सुबह 11 से 12.30 बजे तक होगी. शाम को करीबियों और दोस्तों के लिए पार्टी दी जाएगी.
हंसा कोरंगा