सोनम के संगीत से करीना गायब, करिश्मा-वरुण का 'तारीफां' पर डांस

8 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी सुबह 11 से 12.30 बजे तक होगी.

Advertisement
करिश्मा कपूर-वरुण धवन करिश्मा कपूर-वरुण धवन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

सोमवार को मुंबई में सोनम कपूर की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई. इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. पार्टी में जमकर डांस और मस्ती हुई. सोनम के संगीत में करिश्मा कपूर, वरुण धवन, जैकलीन, रिया कपूर ने फिल्म वीरे दी वेडिंग के सॉन्ग तारीफां पर डांस किया. इनके धमाकेदार डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में करिश्मा-वरुण धवन की मस्ती और अंदाज देखते ही बनता है. सभी सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी को एजॉय कर रहे हैं.

जैकलीन के साथ चिट्टियां कलाइयां सॉन्ग पर डांस करती सोनम कपूर.

18 महीने में तैयार हुआ सोनम के संगीत का लहंगा, हुई ये खास कारीगरी

इस फंक्शन में सोनम ने ऑफ वाइट कलर का लहंगा कुंदन ज्वैलरी के साथ पहना था. सोनम के इस खूबसूरत लहंगे को फैशन डिजाइनर संदीप खोसला और अबू जानी ने तैयार किया था. इस लहंगे में चिकनकारी के साथ मिरर वर्क किया गया था.

VIDEO: ऐसे हुई सोनम की चूड़ा सेरेमनी, जाह्नवी के सिर पर छनकाईं कलीरे

आपको बता दें कि संगीत और मेहंदी का फंक्शन मुंबई के सनटेक BKC में था. 8 मई को सोनम और आनंद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी सोनम की आंटी कविता सिंह के बंगले पर सुबह 11 से 12.30 बजे तक होगी. शाम को करीबियों और दोस्तों के लिए पार्टी दी जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement