वीरे दी वेडिंग का म्यूजिक वीडियो हुआ शूट, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

मल्टीस्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग जून में रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. फिल्म की सभी हीरोइनों ने मिलकर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट किया है.

Advertisement
वीरे दी वेडिंग वीरे दी वेडिंग

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

मल्टीस्टारर फिल्म वीरे दी वेडिंग जून में रिलीज होगी. फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं. फिल्म की सभी हीरोइनों ने मिलकर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट किया है. इसकी जानकारी फिल्म में काम कर रही सोनम ने शेयर की.

सोनम ने इंस्टाग्राम पर फिल्मफेयर की ओर से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस स्पेशल म्यूजिक वीडियो शूट की जानकारी शेयर की है.

Advertisement

भारत नहीं जेनेवा में सात फेरे लेंगी सोनम कपूर, पापा ने तैयार की मेहमानों की लिस्ट

इसके अलावा करीना कपूर के लिए ये एक कमबैक फिल्म हैं. तैमूर को जन्म देने के बाद पहली बार वो पहली बार फिल्मों में काम करती हुई नजर आएंगी. फिल्म को सोनम की बहन रिया प्रोड्यूस कर रही हैं.

1 जून को होगी 'वीरे दी वेडिंग', सोनम बोलीं- डेट नोट कर लो

करीना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म में उनकी शादी होगी. उन्होंने आगे कहा कि शादी जरा अलग अंदाज में होगी और फिल्म की स्क्रिप्ट इसी के इर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म की रिलीज डेट 1 जून, 2018 रखी गई है. इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में करीना के पति का किरदार सुमित व्यास निभाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement